इटावा पुलिस द्वारा सट्टा की खाईबाडी करते हुए 03 अभियुक्तों को कुल 3,22,320 रुपये व भारी मात्रा में सट्टा पर्ची सहित किया गया गिरफ्तार


*इटावा पुलिस द्वारा सट्टा की खाईबाडी करते हुए 03 अभियुक्तों को कुल 3,22,320 रुपये व भारी मात्रा में सट्टा पर्ची सहित किया गया गिरफ्तार ।*

*जनपद में अवैध जुआ/ सट्टा के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सट्टा की खाईबाडी करते हुए, 03 अभियुक्तों को कुल 3,22,320 रुपये व भारी मात्रा में सट्टा पर्ची सहित किया गया गिरफ्तार ।*

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-*
आज दिनांक 23.09.2021 थाना इकदिल पर मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि बंटू पुत्र मन्नू साई निवासी साई विहार कालोनी कस्बा व थाना इकदिल के घर पर सट्टा की खाई बाडी का काम किया जाता है । इसी के सम्बन्ध में एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान उक्त व्यक्ति के घर (साई विहार कालोनी ओम वाटिका के सामने) पर दबिश दी गयी । जहाँ 03 लोगों को घर के अन्दर से सट्टा की खाईबाडी करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया गया तथा 01 व्यक्ति भागने में कामयाब रहा ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 298/2021 धारा 3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. बंटू पुत्र मन्नू साई निवासी साई विहार कालोनी ओम वाटिका के सामने कस्बा व थाना इकदिल इटावा मूल पता मोहल्ला छिपैठी इकदिल इटावा ।
2. क्यामुद्दीन उर्फ भुल्लन पुत्र अलाउद्दीन निवासी स्टेशन रोड भरथना इटावा
3. रमाकान्त उर्फ भालू पुत्र रामराज निवासी छोटी फूफई थाना इकदिल इटावा
*बरामदगीः-*
1. 3,22,320 रुपये
2. 03 सट्टा पर्चा
3. 08 बण्डल सट्टा पर्चा
4. 70 खाली पर्चा
5. 03 पेन
6. 02 कैल्क्यूलेटर
*पुलिस टीमः-* *प्रथम टीमः-* उ0नि0 सुशील कुमार द्विवेदी प्रभारी सर्विलांस मय टीम
*द्वितीय टीमः* निरीक्षक रमेश सिंह प्रभारी थाना इकदिल मय टीम