इटावा स्वास्थ विभाग मे अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी किशोर सागर जी हुए सेवानिवृत्त

आज हमारे जनपद - इटावा ( उ. प्र. ) के स्वास्थ विभाग मे अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी ( ACMO ), तेज तर्रार वक्ता, बहुजनो समाज के जागरूक सिपाई, समाज के लिये हमेशा समर्पित रहने बाले, शोषित - पीड़ित न्याय वंचित समाज की हमेशा मदद करने वाले #डा_किशोर_सागर जी की स्वास्थ विभाग मे लम्बी सेवा के बाद आज #सेवानिवृत होने पर उनको हार्दिक बधाई और मंगल कामनाये !
*मै तथागत बुद्ध से प्रार्थना करता हूँ कि उनका आगे का जीवन खुशहाल रहे और आगे आने वाले समय मे और उन्नति_तरक्की करें!*

अनिल चौधरी इटावा 8923387900