शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा आशुओँ का सैलाब 

अमेठी। अमेठी जनपद के विकासखंड भादर थाना पीपरपुर के अंतर्गत दुर्गापुर गांव में शहीद बीएसएफ जवान दिनेश कसौधन को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम तेज हो रही बरसात में भी उमड़ पड़ा । दिनेश कसौंधन को श्रद्धांजलि देने देर रात अमेठी सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शहीद दिनेश की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर पुष्प अर्पित किया। उनके परिवार के बीच मे बैठ कर शोक संवेदना व्यक्त किया तथा शहीद की पत्नी को गले लगाकर हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया । परिवार की माँग है कि शहीद दिनेश के नाम पर उनकी पुश्तैनी जमीन पर एक शहीद स्मारक बनाया जाय । राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्गापुर में एक गेट बने व शहीद के नाम पर एक सड़क का नाम हो। परिजनों के साथ ग्रामवासियों ने केन्दीय मंत्री को लिखित में अपनी माँगो का प्रार्थना पत्र दिया ।केन्दीय मंत्री ने कहा कि परिजनों की माँगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।इसके साथ ही साथ ब्लॉक प्रमुख भादर प्रवीन सिंह,सपा प्रत्याशी अभिषेक कुमार मौर्य "सोनू",पूर्व विधायक अनूप संडा,शिव प्रताप यादव, जय सिंह यादव,अशोक सिंह हिटलर काँग्रेस, दिलीप विश्वकर्मा, आशुतोष तिवारी,राजेन्द्र चौधरी ,हरिश्चन्द्र यादव,आशीष यादव, इंजीनियर के डी यादव,मनीराम वर्मा,विजय यादव साई सहित अन्य लोग भी श्रद्धांजलि देने पहुँचे।इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।