रायबरेली - मुंशीगंज चौकी इंचार्ज की वायरल वीडियो प्रकरण। में थाना परिसर में पैसे देने वाले युवक ने बताया मुझे नहीं पता था कागजी प्रोसेस वकील और दस्तावेज बनवाने के लिए दिया था पैसा। घूस की बात

रायबरेली - मुंशीगंज चौकी इंचार्ज की वायरल वीडियो प्रकरण। में थाना परिसर में पैसे देने वाले युवक ने बताया मुझे नहीं पता था कागजी प्रोसेस वकील और दस्तावेज बनवाने के लिए दिया था पैसा। घूस की बात पूरी तरह से असत्य है।
कर्मठता की मिसाल कायम कर रहीं उपनिरीक्षक श्रीमती उमा अग्रवाल

रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा रायबरेली

रायबरेली भदोखर थाने के मुंशीगंज चौकी में तैनात उपनिरीक्षक के ऊपर लगाए गए आरोपी निराधार मिले जिस वीडियो चला कर कुछ लोग छवि धूमिल कर रहे हैं उसकी सत्यता रोहित कुमार पुत्र हरिलाल ऊँचाहार ने बताया कि मुझे 01/07/2021 को हमको और हमारी पत्नी श्रीमती कोमल को महिला थाना रायबरली में बुलाकर आपसी बातचीत कर के सुलह समझौता हो गया जब महिला थाना में मैडम से पूंछा की पक्का समझौता है तो महिला थाने की एक मैडम ने कहा कि नही कच्चा है तो मैडम ने कहा कि पक्का फैसला करवाना है तो नोटरी करा लीजिए हमने एक वकील से बातचीत की तो उन्होंने ज्यादा पैसे की मांग की तो मैं वही महिला थाने की मैडम से कह कर नोटर बनवाने के खर्च दिए उपनिरीक्षक श्रीमती उमा अग्रवाल ने महिला शशक्तिकरण की साक्षात उदाहरण बन मुंशीगंज चौकी क्षेत्र की छात्राओं व महिलाओं के बीच जागरूकता फैलाने की अहम भूमिका निभा रही है अपने मृदुभाषी व सरल स्वभाव की पहचान स्थापित करने वाली महिला उपनिरीक्षक श्री मती उमा अग्रवाल ने महिलाओं के संग होने वाले अपराध को लेकर काफी सख़्त व गंभीर हो जाती मुंशीगंज चौकी क्षेत्र में एंटीरोमियो से लेकर मिशन शक्ति में बहुत बड़ा योगदान अदा करते हुए उसे सही दिशा देने का भरशक प्रयास कर रही है महिलाओं के साथ जुड़ाव उपनिरीक्षक के व्यक्तिगत समर्पण सा प्रतीत होता है पुलिस विभाग में अपने अल्पकालीन अनुभव के उपरांत पीड़ितों के साथ समस्या के निस्तारण करने की अद्भुद शक्ति मानो एक लंबे कार्यकाल साअनुभव प्रदान करती है बेहद सरलता के साथ किये गए समस्याओं के निदान से प्राप्त हो रहे सार्थक परिणाम इसकी गवाही देते है पीड़ितों व फरियादियों को विवादों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से समझाते हुए परिवार के सदस्य की भूमिका निभा जाती है जिससे लोगों के बीच अपनतत्व स्थापित कर जाती है जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है बड़ी से बड़ी समस्या को केवल समझाने में विश्वास रखने वाली कर्मठ शील उपनिरीक्षक श्रीमती उमा अग्रवाल से शक्ति मिशन अंतर्गत महिलाओं को आत्मरक्षा व अपने साथ किसी तरह का अन्याय को रोकने को सक्षम बनाना जीवन का उद्देश्य मानती है।