राधे हरि डिग्री कॉलेज में हिमालय बचाओ अभियान के साथ पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

काशीपुर - राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज हिमालय बचाओ अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आन चैरिटेबल ट्रस्ट की श्रीमती नमिता गुप्ता ने की उन्होंने बताया हमे अगर अपने पर्यावरण को शुद्ध रखना है तो इसके लिए हमे हिमालय की रक्षा करनी होगी।पॉलीथिन का उपयोग बंद करना होगा साथ ही प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग भी नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य चन्द्रराम जी ने भी इस विषय पर प्रकाश डाला और छात्र छात्राओं को पर्यावरण के रखरखाव के लिए बताया। उन्होंने कहा की हिमालय सुरक्षित रहेगा तो हम और हमारी आने वाली पीढ़ियां भी सुरक्षित रहेंगी। उन्होंने पॉलीथिन की जगह कपडे से बने बैग के उपयोग के लिए जोर दिया। जिसके उपयोग करने से हम पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते हैं।
कार्यक्रम में एनसीसी के छात्र-छात्राएं व कॉलेज के प्रोफेसर मौजूद रहे जिनमे आन चैरिटेबल ट्रस्ट की नमिता गुप्ता, एनसीसी की महिला प्रभारी डॉ लक्ष्मी,एनसीसी के लेफ्टिनेंट पीपीएस चौहान, डॉ महीपाल सिंह, डॉ परवेज अहमद आदि थे।