ग्राम पंचायत परासी के वार्ड नंबर 16 व 17 के जागरूक निवासियों ने घर के गन्दे पानी को सार्वजनिक रास्ते पर निष्कासन करने वालो के खिलाफ खोला मोर्चा मरवाही SDM को सौंपा ज्ञापन

मरवाही~ग्राम पंचायत परासी के वार्ड नंबर 16 व 17 का मुख्य मार्ग जो सीधे हनुमान मंदिर रास्ते व दुर्गा मंदिर प्रांगण को सीधा गाँव के अंदर से जोड़ता है जिसमे से कई ग्रामीण श्रद्धालु आवागमन करते है विगत कई वर्षों से 12 महीना गन्दे पानी से लबा लब भरा रहता है और यह गन्दा पानी केवल वार्ड के कुछ तथाकथित लोगो के घर से ही निकलता है । इस गन्दे पानी से न केवल जल भराव से मार्ग खराब हुवा है अपितु वहाँ हमेसा कीचड़ के साथ पानी के ठहराव से उसमे मच्छर भी पनपने लगे है जिससे वार्ड में विभिन्न बीमारी जैसे डेंगू , मलेरिया , डायरिया , हैजा , चिकुनगुनिया जैसे गंभीर बीमारी के फैलने की आशंका है । जिसके मदद्देनजर अब वार्ड क्रमांक 16 व 17 के जागरूक निवासियों ने सार्वजनिक मार्ग पर गन्दा पानी निष्कासन करने वालो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और प्राथमिक रूप में मरवाही एसडीम को इस विषय पर ज्ञापन सौंपा गया है । साथ ही ज्ञापन में समस्त ग्राम पंचायत परासी के वार्ड 16 व 17 युवा वर्गों ने एक साथ सह हस्ताक्षर कर ज्ञापन सौंपा है । साथ ही एसडीम मरवाही से कार्यवाही की आस लगाए बैठे है ।