भरथना दबंगों की दबंगई आ रही सामने गुंडे खुले आम कर रहे छिनौती*

ब्रेकिंग न्यूज़ भरथना इटावा

*दबंगों की दबंगई आ रही सामने गुंडे खुले आम कर रहे छिनौती*

शिवम् कुमार

7683029983

खबर थाना भरथना क्षेत्र के रामायन गांव 01/07/2025 की हे / उमेश चंद्र पुत्र बैजनाथ निवासी नगला पाय अपने घर से अपने बच्चे ओर पत्नी के साथ नगला पाय से रामायन होते हुए भरथना बाजार जा रहे तो वही तीन अभियुक्त रास्ता रोक कर चल रहे थे
शिबू पुत्र भोला व पिंकी पुत्र रामविलास ओर दुलुआ पुत्र रामप्रकाश प्रजापति पूरी तरह रास्ता को घेर कर चल रहे थे प्रार्थी उमेश ने अपनी मोटरसाइकिल का हॉर्न बजाया जिससे कि रास्ता मिल जाए तो तीनों लड़को ने पीछे मूड कर गली दी और मोटर साइकिल को पकड़ लिया और मोटर साइकिल की चाबी छीन ली प्रार्थी उमेश ने जब चाबी मांगी तो तीनों लड़के मरने लगे एवं गाली गलौज करने लगे जिससे कि कपड़े भी फट गए एवं पास में खड़ी पत्नी ने जब बचाने की कोशिश की तो पत्नी की गले से चेन तोड़ ली हाता पाई देखकर गांव के ग्रामीण आ गए ग्रामीणों ने प्रार्थी उमेश को मारपीट से बचाया प्रार्थी उमेश ने 112 डायल करने के लिए फोन निकला तो अपराधी ने फोन को छीनकर तोड़ दिया फिर ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया पुलिस आते आते अपराधी मौके से भाग गए प्रार्थी उमेश में उसी शाम लिखित प्रार्थना पत्र थाना भरथना में दिया जिसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही बाबा की सरकार में चोर माफिया गुंडो को दिया जा रहा बढ़ावा एवं प्रार्थी उमेश का कहना यह भी है की अगली सुबह दबंग गुंडे उनके घर पर चढ़कर आए और जान से मारने की धमकी दी जिसकी शिकायत को लेकर प्रार्थियों में एवं पत्नी इटावा थाना के तक चक्कर लगा चुकी है