दिल्ली से आई जेब कतरों की सरगना गैंग राजस्थान की पुलिस ने पकड़ा।

पूर्वी राजस्थान के करौली जिले के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में लंबे समय से सक्रिय दिल्ली की जेबकतरा गैंग को पुलिस ने दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किए गए गिरोह के सरगना सहित 6 लोगों के कब्जे से चुराये गए पर्स, मोबाइल व एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।गिरोह के सभी मुल्जिम शातिर किस्म के अपराधी है।
चोरी के कई मामले खुलासा होने की संभावना है।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर टोडाभीम में बढ़ती जेब तराशी व मोबाइल चोरी की घटनाओं की पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी जिसमे दिल्ली की जेबकतरा गैंग के द्वारा घटनाओं को अंजाम देने की बात सामने आ रही थी।

मेहंदीपुर बालाजी परिक्षेत्र में बढ़ती जेबतराशी एवं मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्वयं एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद द्वारा वृताधिकारी टोडाभीम व थानाधिकारी राम खिलाड़ी मीणा के नेतृत्व में पुलिस चौकी मेहंदीपुर बालाजी इंचार्ज सीमा सिनसिनवार व पुलिस चौकी स्टाफ की एक टीम का गठन करके चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे चोरों को छुपकर साधा वस्त्रों में तलाश किया गया।

21 अगस्त 2021 को बालाजी चौकी प्रभारी सीमा सिनसिनवार उप निरीक्षक को सूचना मिली की बालाजी कस्बे की एक होटल में दिल्ली के कुछ जेब कतरे एवं चैन स्नैचिंग करने वाली गिरोह के कुछ लोग ठहरे हुए हैं

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सीमा सिनसिनवार तुरंत अपनी टीम के साथ बालाजी कस्बे की उस होटल पर पहुंची जहां पर दिल्ली से आए हुए जेबकतरे ठहरे हुए थे।

चौकी प्रभारी सीमा सिनसिनवार ने होटल के भीतर मौजूद लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम खालिद पुत्र जहूर जाति शेख मुसलमान उम्र 18 साल निवासी रानीसैतपुर जिला सीतामढ़ी बिहार, निशार पुत्र मोहम्मद जुल्फिकार जाति अंसारी मुसलमान उम्र 25 साल निवासी फेफना थाना नरई जिला बलिया यूपी, प्रेम उर्फ विक्रम पुत्र भगवानदीन जाति कुशवाह उम्र 25 साल निवासी अर्तरा जिला हमीरपुर यूपी, सावंत और सतेंद्र शाह पुत्र सुरेंद्र प्रसाद जाति बनिया उम्र 27 साल निवासी जी-5 गली नंबर 3 गाजीपुर नई दिल्ली, शिवम सिंह पुत्र रामवीर सिंह जाति राजपूत उम्र 19 साल निवासी नगरिया जिला कासगंज यूपी, विष्णु पुत्र लखपत जाति बाबरिया उम्र 24 साल निवासी फिरोजपुर थाना पलवल सदर जिला पलवल हरियाणा बताया।

पुलिस टीम के द्वारा सभी से नाम,पता पूछने के बाद उनकी तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान उनके पास से बालाजी मंदिर में दर्शनार्थ आए हुए यात्रियों की जेब काटकर चुराए गए 6 एंड्राइड मोबाइल, चार पर्स और दो एटीएम कार्ड बरामद किए गए।
पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली वाली जेब तराश गैंग के सरगना सहित जेबकतरो से अन्य मामलों के संबंध में अनुसंधान जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली वाले जेब कतरो गिरोह के ज्यादातर सदस्य उतरप्रदेश, दिल्ली हरियाणा, बिहार के निवासी है। गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है।