चंदौली-जिला मुख्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए रक्षामंत्री से मिला अधिवक्ताओं का एक दल,किया इसका आग्रह 

चंदौली-जिला मुख्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए रक्षामंत्री से मिला अधिवक्ताओं का एक दल,किया इसका आग्रह

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- में दीवानी न्यायालय निर्माण व चंदौली जिला मुख्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए अधिवक्ताओं का एक दल बृहस्पतिवार को दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय के विकास की बात को विस्तार के साथ रखा और उनसे हस्तक्षेप कर चंदौली के विकास को गति देने का आग्रह किया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय से भी मुलाकात की और उनके भी समस्याओं के निराकरण में पहल करने की आवश्यकता जताई।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि चंदौली में सुसज्जित दीवानी न्यायालय निर्माण के लिए जिला प्रशासन पर्याप्त जमीन उपलब्ध कराने में नाकाम रहा है। प्रशासनिक लापरवाही व स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों के असहयोग के कारण चंदौली का विकास पिछले 24 वर्ष से बाधित रहा है। इसके लिए अधिवक्ता लंबे समय से लामबंद रहे, लेकिन अधिवक्ताओं के साथ व्यापारी बंधु भी इस लड़ाई में कूद पड़े है। महामंत्री झन्मेजय सिंह ने कहा कि हम सभी चंदौली के सर्वांगीण विकास चाहते हैं। इसके लिए हम सभी का प्रयास निरंतर रहा है।