चंदौली में वायरल हो रही इन लेडी पोलिंग अफसरों की तस्वीर,एक ने चलाया काले चश्मे का जादू तो दूसरे की खूबसूरती ने मचाया तहलका 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

मो-7068472008

चंदौली- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में पूर्वांचल में अंतिम चरण की वोटिंग होने जा रही है।इसमें चंदौली लोकसभा और राबर्ट्सगंज लोकसभा भी शामिल है। मतदान से पहले कर्मचारियों को चुनावी सामग्री भी बांट दी गई है।इसी बीच चंदौली जनपद के एक विद्यालय में तैनात शिक्षिका वंदना वर्मा व एक और टीचर जो जिले में ही कार्यरत हैं।जिनकी चुनाव व चकिया इलाके में ड्यूटी लगाई गई है।और उनकी तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।आईए हम आपको बताते हैं कौन हैं ये खूबसूरत महिला अध्यापिकाएं......


चंदौली जनपद में जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक फोटो वायरल हो रही है।इसमें एक बड़ी ही स्टाइलिश महिला कर्मचारी की भी फोटो है।हल्की धानी और रंगीन कढ़ाई की साड़ी में यह महिला कर्मचारी जिस उमंग और उत्साह से हाथ में मतदान सामग्री से संबंधित बैग लेकर मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रही थी।उसे देखकर मतदानकर्मियों के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं अगर बात करें दूसरे महिला कर्मी की तो वह हैं वंदना वर्मा जो कि �हाथ में इवीएम मशीन लेकर दिखाई दे रही हैं।और काला चश्मा में यह कर्मी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं,जिनको कुछ लोग काले चश्मे वाली मैडम का नाम देकर सराहना की।हालांकि इन दोनों महिला कर्मचारियों की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।और लगातार लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि जहां भी चुनाव में इन खूबसूरत महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है उन बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ने की भी संभावना है।

आपको बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है कि कोई महिला मतदान कर्मी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।इसके पूर्व भी यूपी की एक महिला अधिकारी रीना द्विवेदी भी खूब वायरल हुईं थीं।इसके बाद खरगोन में भी वीराज नीमा की गुलाबी साड़ी और काला चश्मा पहने हुए तस्वीर वायरल हुई थी।और चंदौली की भी इस तस्वीर ने वीराज नीमा और रीना द्विवेदी की याद दिला दी।