चौथे दिन भी राजद विधायक डब्ल्यू सिंह का जनसंपर्क रैली रहा जारी

मेह। नबीनगर राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह कुंडवा गांव के शंकर मंदिर से पूजा अर्चना कर, चौथे दिन रैली कि शुरुआत की। विधायक ने लोगों से मिलकर कहा कि आपने हमें सदन में भेजने का काम किया है और आवाज बनाया इसके लिए मैं सदा आप लोगों का ऋणी रहूंगा। जनताओ से सवाल जवाब में विधायक ने एनपीजीसी को चुनौती देते हुए कहा कि विस्थापित व प्रभावित के कोई एक गांव का भी नाम बता दे जिसमें एनपीजीसी के द्वारा विगत 10 वर्षों में पूर्ण रूप से काम किया हो? चाहे वह रोजगार हो, स्वास्थ्य हो, विकास हो।

एफ आई आर के मुद्दों पर विधायक ने कहा कि क्या स्थानीय लोगों के लिए अलग और एनपीजीसी के अधिकारी के लिए अलग कानून बना है? अगर नहीं तो बीआरबीसीएल के सीईओ शिव कुमार के ऊपर सीबीआई की रेड होने पर भी वह अपने पद पर कैसे बने हुए हैं। जब विधायक ने यह कहा कि यहां एनपीजीसी में नौकरी के नाम पर दो दो लाख रुपए लिया जाता है तो विस्थापित व प्रभावित लोगों ने जमकर समर्थन किया। विधायक ने कहा कि हिंदुस्तान का एकमात्र नवीनगर विधानसभा क्षेत्र है जहां एनटीपीसी के दो पावर प्लांट लगे हुए हैं फिर भी यहां लोग बेरोजगार हैं।