आदिवासी दिवस पर जनजाति महिलाओं को सौंपी पेवर ब्लॉक प्लांट की चाबी।

हिन्दुस्तान जिंक, मंजरी फाउंडेशन, हनुमान वन विकास समिति एवं प्रेरणा उत्पादन समिति के संयुक्त तत्वावधान में खालिया (करगेट) में स्थापित पेवर ब्लॉक का उद्घाटन सोमवार को हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के हेड-कॉरपोरेट अफेयर्स वी. जयरमन एवं यूनिट हेड लीलाधर पाटीदार ने किया।
कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक देबारी के सिक्योरिटी हेड विजय पारीक, सीएसआर हेड शिव भगवान, हनुमान वन विकास समिति के संस्थापक सचिव राजकरण यादव, अध्यक्ष भूरालाल गमेती आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर एवं नारियल फोड़कर पेवर ब्लॉक का विधिवत उदघाटन किया।
इस अवसर पर प्रेरणा उत्पादन समिति की कोषाध्यक्ष दुर्गा बाई ने पेवर ब्लॉक निर्माण की प्रकिया बताई। साथ ही पेवर ब्लॉक इकाई की स्थापना के पीछे उद्धेश्य एवं इससे स्थानीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से समझाया गया।
कार्यक्रम में हेड कॉरपोरेट अफेयर्स वी.जयरमन ने इकाई को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग की बात कही एवं यूनिट हेड लीलाधर पाटीदार ने इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रचार प्रसार कर बिक्री बढ़ाने पर जोर दिया।
उन्होंने आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आदिवासी महिलाओं को प्लांट की जिम्मेदारी के रुप में चाबी सोंपी।
उक्त कार्यक्रम में सीएसआर अधिकारी राधिका, इजाबो, सखी प्रेरणा फेडरेशन की मैनेजर अनिता शर्मा, सीएसआर कोर्डिनेटर मोतीलाल शर्मा, प्रभूलाल, हितेश शर्मा, प्रेमशंकर शर्मा, समूह सखी, कैलाशी डांगी, प्रेम शंकर मेघवाल, पुष्कर लौहार सहित कई लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सखी प्रेरणा उत्पादन समिति से जुड़ी समूह की सभी महिलाएं जनजाति वर्ग की है एवं इस प्लांट से उन्हें अपने घर के पास ही रोजगार प्राप्त हो सकेगा।