एनपीजीसी, अंकोरहा को जमीन देकर रोजगार के लिए भटक रहे युवा

ससना। एनपीजीसी, अंकोरहा के विस्थापित व प्रभावित बेरोजगार युवाओं ने अपने हक और अधिकार के लिए आर एंड आर के ऑफिस में जाने के लिए प्रयास किया लेकिन उन बेरोजगार युवाओं के प्रयास को गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने ध्वस्त कर दिया।वहीं मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के एसआई संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि इस गेट से केवल हमारे सुरक्षाकर्मियों की एंट्री है, आप नहीं जा सकते। वहीं नारी कला खुर्द थाना के एसआई शशि भूषण एनपीजीसी के अधिकारी एके पासवान से फोन पर बात कर कर कहा कि आप लोग गेट के बाहर से ही आवेदन लिखकर दे दीजिए।

सवालों का जवाब देते हुए बेरोजगार धनंजय सिंह ने कहा कि हम लोगों को एनपीजीसी के मात्र एक अधिकारी गुलाम बनाना चाहते हैं जो संभव नहीं है।

और उन्होंने कहा कि हम अपने जिला एडमिनिस्ट्रेशन से पूछना चाहते हैं कि हम लोगों को अपना हक और अधिकार मांगने के लिए किस गेट से एंट्री करें यह हमें लिखकर दे। और अंत में कहा कि एनपीजीसी के अधिकारी अगर इस तरीके से मनमानी करेंगे तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।