स्वेटर पाकर नौनिहालों के खुशी से खिल उठे चेहरे।

विकास खण्ड सौरिख के प्राथमिक विद्यालय लालपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा के द्वारा उपस्थित सभी 46 बच्चों को स्वेटर वितरण किए गए।जबकि 5 बच्चे अनुपस्थिति मिले इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा सरकार की तरफ से बच्चों को मुफ्त में स्वेटर जूते व ड्रेस दी जा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के के ओझा ने बिद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को अच्छा करने के लिए शिक्षकों को दिशा निर्देश भी दिए।इस मौके पर सतीश शर्मा,नेम सिंह यादव, गौरव शुक्ला,नीलेश चतुर्वेदी, ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।