आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हर किलोमीटर में 20 गड्ढे

प्रतिदिन दो करोड़ रुपये की टैक्स वसूली, फिर भी एक्सप्रेसवे पर सफर करना सुरक्षित नहीं

कन्नौज। प्रदेश के पहले एक्सप्रेसवे पर अव सफर सुरक्षित नहीं रहा है। कहने को एक्सप्रेसवे है पर वर्तमान में इसके हालात एक सामान्य सड़क की तरह हैं। हर एक किलोमीटर में 20 छोटे बड़े गड्ढे हैं, जो अक्सर हादसों का सवब वन रहे हैं। प्रतिदिन वाहनों से दो करोड़ रुपये का टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है। इसके बावजूद एक्सप्रेसवे दुर्दशा और अनदेखी का शिकार है। यूपीडा ने मेंटीनेंस के लिए दो हजार करोड़ रुपये सालाना का ठेका दिया है, फिर भी बृजगोपाल कांस्ट्रक्शन कंपनी देखभाल नहीं कर पा रही है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 21 नवंबर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। तब से लेकर आज तक इसका नवीनीकरण नहीं किया जा सका है।

हर साल मेंटीनेंस कंपनी इसकी मरम्मत करती है पर बरसात के सीजन में गड्ढे हो जाते हैं, जो हादसों का कारण बन जाते हैं। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) ने इसके रखरखाव के लिए एक कंपनी को नियुक्त किया है। मई 2025 तक मेंटीनेंस का ठेका आरजीजीवीएल के पास रहा। इसके बाद पांच साल के लिए बृजगोपाल कांस्ट्रक्शन कंपनी को दे दिया गया, जो प्रतिवर्ष दो हजार करोड़ रुपये से एक्सप्रेस वे की सेहत सुधारेगी। जिले में देखा जाए तो तालग्राम कट किलोमीटर 172 से तिर्वा कट किलोमीटर 193 तक सैकड़ों छोटे-बड़े गड्ढे हैं। इनमें प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं। कोई वाहन डिवाइडर या साइड रेलिंग से टकरा जाता है तो इसके पीछे झपकी आने की बात कही जाती है। कई हादसों में ये गड्ढे भी एक कारण रहे हैं। तेज रफ्तार वाहन का पहिया जब इन गड्ढों में पड़ता है तो वाहन अनियंत्रित हो जाता है। वहीं, गड्ढों की गिट्टी बिखर कर पीली पट्टी के पास फैल जाती है, जो बाइक सवारों को दर्द दे रही है। एक्सप्रेसवे से प्रतिदिन सरकार के कई मंत्री, आला अधिकारी और यूपीडा के अधिकारी भी गुजरते हैं, लेकिन कोई एक्सप्रेसवे के जख्म को देख नहीं रहा है।

राजेश पांडेय, नोडल अधिकारी (यूपीडा) का कहना है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के नवीनीकरण की रूपरेखा तैयार की जा रही है। हाल में ही दूसरी मेंटीनेंस कंपनी को ठेका दिया गया है, जो अलग-अलग सेक्शन में मरम्मत का काम कर रही है। इस एक्सप्रेसवे को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

सपा ने लगाया एक्सप्रेसवे की उपेक्षा का आरोप

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गड्ढों को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा है कि... भाजपा राज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पूरी तरह से उपेक्षित किया जा रहा है। सबसे कम समय में सबसे अच्छे एक्सप्रेसवे के रूप में बनने पर पूरे देश के लिए डिजायन, टेक्नोलॉजी और क्वॉलिटी के लिए उदाहरण वना था आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे। अब उसकी देखभाल तक भाजपाई नहीं कर पा रहे हैं। हर दिन जो दो करोड़ रुपये का टोल वसूला जा रहा है, वो किस गड्ढे को भर रहा है! यदि तुरंत सुनवाई नहीं हुई और रिपेयरिंग का काम शुरू नहीं हुआ तो हर गड्ढे में एक सामाजिक कार्यकर्ता को खड़ा करते सोती हुई भाजपा सरकार का ध्यानाकर्षण किया जाएगा।