कन्नौज: साइबर ठगों का बड़ा गैंग पुलिस ने दबोचा

कन्नौज। जिला पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जीटी रोड पर तिखवा कट के पास गाड़ी चेंकिंग के दौरान दो कारों से 10 साइबर ठगों को अरेस्ट किया। आरोप है कि ऑनलाइन गेमिंग ऐप का क्लोन बनाकर लोगों के बैंक अकाउंट साफ कर देते थे।

यूपी से दिल्ली तक फैला है नेटवर्क

पुलिस ने बताया कि एक टीम जीटी रोड पर तिखवा कट के पास चेकिंग कर रही थी। उसी समय दो कार में सवार 10 लोगों को उनके संदिग्ध व्यवहार की वजह से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान साइबर ठगी नेटवर्क का खुलासा हुआ है। यह नेटवर्क यूपी से लेकर दिल्ली सहित कई राज्यों में फैला हुआ है।

पुलिस ने इन लोगों को किया अरेस्ट

पुलिस ने जिन 10 साइबर ठगों को पकड़ा है उनमें नई दिल्ली के विकासपुरी के मोहित चौपड़ा, संतकबीर नगर के बघुआ निवासी अजीत कुमार।

कैसे लोगों को बनाते थे साइबर ठगी का शिकार?

एसपी विनोद कुमार ने दावा किया कि पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह लोग ऑनलाइन गेमिंग ऐप के क्लोन बनाकर लोगों के मोबाइल में लिंक भेजते हैं। एपीके फाइल रन कराते ही बैंक अकाउंट पैनल के कंट्रोल में आ जाता है और फिर पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते। ठगी के इस काम में जुड़े लोगों ने इसका कोडवर्ड मीडिया रखा। ये लोग जनता के बीच जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं जो कारपोरेट अकाउंट धारक होते हैं। उन्हें भरोसे में लेकर ये बात समझाते हैं कि वह अपना खाता हमें दे देंगे तो हम उसमें गेम और ट्रेडिंग के जरिए पैसा मंगाएंगे। जिसका 20 से 25 परसेंट पैसा खाताधारक को दिया जाएगा। इस तरह से 4 स्तर पर टीम का विभाजन कर काम को अंजाम दे रहे थे।

धौंस जमाने के लिए यूपी बार काउंसिल का कार्ड

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए एक व्यक्ति के पाससे यूपी बार काउंसिल का कॉर्ड भी मिला है। यह इसका इस्तेमाल धौंस जमाने के लिए करता रहा है। इन दस लोगों के पास से 13 मोबाइल, 17 सिम कार्ड, 4 चेकबुक, 1 पासबुक, 18 क्रेडिट व डेबिट कार्ड, 4 पेनकार्ड, 2 आधार कार्ड, 2 कार और 1 लाख 76 हजार कैश भी बरामद किया गया है।