स्वयं सहायता समूह के ब्लॉक मिशन मैनेजर ज्ञानेंद्र व बी एम एम सुरेश ने महिलाओं से नौकरी के नाम पर ली रिश्वत डीएम से शिकायत

- जानकारी मांगने पर महिला को कार्यालय से भगाया

सलोन/रायबरेली- सरकार द्वारा भले ही महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु स्वयं सहायता समूह का गठन कर गरीब महिलाओं को रोजगार देने के लिए तरह तरह की योजनाएं धरातल पर उतारी गई हो किंतु जिन जिम्मेदारों को स्वयं सहायता समूहों की देखरेख में लगाया गया है वहीं भ्रष्ट किस्म के जिम्मेदार नौकरी के नाम पर रिश्वत लेकर सरकार की उज्जवल छवि को पलीता लगाने से नहीं चूकते हैं। आपको बताते चलें कि यह पूरा मामला सलोन ब्लाक का है जहां पर महिलाओं से नौकरी के नाम पर कोई और नहीं बल्कि स्वयं सहायता समूह के ब्लॉक मिशन मैनेजर ज्ञानेंद्र व बी एम एम सुरेश द्वारा महिलाओं से रिश्वत तो ले लिया जाता है किंतु अपने चहेतों से जब ज्यादा मोटी रकम पाने लगते हैं तो रिश्वत लेने के बावजूद जानकारी लेने पर महिलाओं को कार्यालय से भगा देते हैं और उनके इन कृत्यों का विरोध करने पर लगातार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से पोषाहार छीनने व समूह निरस्त करवाने की धमकी देकर महिलाओं की आवाज को दबा देते हैं।हड़कंप उस समय मचा जब शुक्रवार को सलोन ब्लाक में स्वयं सहायता समूहों की कई अध्यक्ष महिलाएं ब्लॉक पर पहुंच ब्लॉक मिशन मैनेजर ज्ञानेंद्र व बी एम एम सुरेश से रिश्वत देने के बावजूद शौचालय की सूची व मनरेगा सहित कई समूहों से संबंधित योजनाओं में नाम न डालने के बाबत जानकारी लिया तो महिलाओं को अभद्रता पूर्वक कार्यालय से बाहर कर दिया। अभद्रता से आहत महिलाओं ने मुख्यमंत्री के पोर्टल के माध्यम से जिलाधिकारी रायबरेली को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर स्वयं सहायता समूह के भ्रष्ट अधिकारी ज्ञानेंद्र व सुरेश के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग किया सलोन ब्लॉक के क्षेत्रों में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों की अध्यक्षों व पदासीन कई महिलाएं अफसरी बेगम, शांति देवी ,पूजा मिश्रा,कुसुम लता,शबाना,पूनम साहू ,कुसुमलता रैदास ने बताया कि हम महिलाओं से ब्लॉक मिशन मैनेजर ज्ञानेंद्र व बीएमएम सुरेश द्वारा कहां गया कि आप लोग रूपयों की व्यवस्था कर लें जिससे कि आप लोगों का नाम ग्राम सभाओं में बने सामुदायिक शौचालय की सूची मनरेगा व अन्य योजना में डाल दें जिससे कि आप लोगों को लगातार योजनाओं का लाभ मिलता रहे जब हम महिलाओं ने रुपया लेने का कारण पूछा तो कहा कि यदि आप लोग तय समय पर पैसा लाकर नहीं देंगी तो आप लोगों को ब्लॉक से किसी प्रकार का योजना नहीं मिलेगा जिन महिलाओं को पोषाहार दिया गया है उससे उस महिला को योजनाओं से वंचित कर स्वयं सहायता समूह निरस्त करवा दिया जाएगा जिस की दर से हम महिलाओं में किसी ने 15000 से लेकर तीस हजार रुपए तक लिया गया उसके बावजूद नए स्वयं सहायता समूहों से गुप्त रूप से रिश्वत ले उनका नाम सूची में डाल दिया जब इस बाबत जानकारी लेने सलोन ब्लाक पर गई तो ब्लाक प्रमुख का चुनाव करवाने हेतु परिसर में खड़ी पुलिस को बुलाकर हम महिलाओं को अभद्रता पूर्वक कार्यालय से बाहर कर दिया गया और धमकाया गया कि यदि आप लोगों ने कहीं इस बावत आवाज उठाया तो आप लोगों को जो आंगनवाड़ी केंद्रों पर वितरित करने हेतु पोषाहार दिया गया है उसे आप लोगों से छीन कर किसी अन्य समूह को दे दिया जाएगा और भविष्य में ब्लॉक से तुम लोगों के स्वयं सहायता समूहों को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिलेगा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उक्त दोनों भ्रष्ट स्वयं सहायता समूह के अधिकारी ज्ञानेंद्र व सुरेश के खिलाफ प्रार्थना पत्र प्रेषित करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है।