राशन के नाम पर वसूली के मामले ने पकड़ा तूल, टीम ने जांच कर भेजा रिपोर्ट, सांठ गांठ में लगें भ्रष्ट कोटेदार

-डीएम के निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के निर्देश को ताक पर रख कार्डधारकों से वसूल रहे थे रुपए

सलोन/रायबरेली- सूबे की सत्ता सीन योगी सरकार कितना भी भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दावा करे किन्तु सरकार के दावों को कोई और नहीं बल्कि उनके ही मातहत लगाने से नहीं चूकते है।अभी हाल ही में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पूरे जनपद में अगले 30 जून तक कोटेदारों को पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कर्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण के लिखित निर्देश जारी किए थे किंतु उसके बावजूद नियमों को ताक पर रख मनमाने तरीके से कार्ड धारकों से कोटेदार रुपये वसूल कर रहा था।ग्रामीणों के उच्चाधिकारियों से शिकायत की जिस पर जांच टीम ने मौके पर आकर ग्रामीणों का बयान भी दर्ज किया पर भ्रष्ट कोटेदार अपनी रसूख के दम पर सांठगांठ मे पूरी तरह से लगा है। जिससे मामले में प्रभावी कार्यवाही हो पाना टेडीं खीर साबित हो रही है।बताते चलें कि यह पूरा मामला सलोन तहसील क्षेत्र के मटका गांव का है जहां पर हड़कंप उस समय मंच गया जब कोटेदार शिवकांती पत्नी अवधेश कुमार मौर्या ने निशुल्क खाद्यान्न वितरण के निर्देशों को ताक पर रख कार्डधारकों से मनमाने तरीके से रुपए कि वसूली कर रहा था जिसकी ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मिल उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत कर दी। मंगलवार देर शाम जांच टीम मटका गांव पहुंच कर ग्रामीणों का बयान लिया जिसपर एक स्वर में ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा राशन देने पर रुपये लेने कि बात कही।कुछ ग्रामीणों ने तो यहां तक कहा कि हम लोगों ने निशुल्क राशन बााटने कि बात भी कही पर कोटेदार पति अवधेश कुमार मौर्या ने कहा कि यदि राशन लेना हो तो लीजिए नहीं तो घर जाइये। इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने जांच टीम से एक साथ तत्काल भ्रष्ट कार्यवाही किए जाने कि मांग कर डाली पर भ्रष्ट कोटेदार लगातार अपनी रसूख के दम पर सिक्कों कि खनक में सांठगांठ करने में पूर्ण रूप से लगा हुआ है।अब देखना यह है कि क्या ऐसे भ्रष्ट कोटेदार पर हो पायेगी कार्यवाही या फिर मामले पर पर्दा डाल भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे ग्रामीणों कि आवाज को दबा दिया जायेगा यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

उच्चाधिकारियों को भेजी गई जांच रिपोर्ट आदेश आते ही होगी सख्त कार्यवाही- आपूर्ति निरीक्षक

इस बाबत आपूर्ति निरीक्षक सलोन ने बताया कि उक्त मामले की जांच टीम ने किया है ग्रामीणों के बयान के आधार पर शिकायत सही लग रही है। उक्त मामले कि जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आते ही कोटेदार के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।