मोतीराजपुर पंचयात के रसीदपुर गांव में पेयजल के लिए मचा हाहाकार,ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

मोतीराजपुर पंचयात के रसीदपुर गांव में पेयजल के लिए मचा हाहाकार,ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

सारण जिले के गरखा प्रखंड के मोतीराजपुर पंचायत के वार्ड 8 रसीदपुर गांव की मामला है. जहां पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि तीन चार महीने से पेयजल आपूर्ति ठप है जिसके कारण पानी के लिए काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है.तीन सरकारी चापाकल है लेकिन जिस के दरवाजे पर लगा हुआ है वह पानी भरने नहीं देते हैं और सरकारी चापाकल में ताला लगाकर रखते हैं.रिपोर्टर को पहुंचते ही एक ताला खोल कर सरकारी चापाकल के ऊपर छोड़कर व्यक्ति फरार हो गया ग्रामीणों ने बताया कि इसी वर्ष 15 अप्रैल को गरखा वीडियो से शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण सभी ग्रामीण आक्रोशित होकर आज प्रदर्शन कर रहे हैं.इस संबंध में पूछे जाने पर मोतीराजपुर पंचायत के वार्ड 8 के वार्ड मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि नल जल का कार्य हमारे द्वारा नहीं कराया गया है मुखिया द्वारा जबरदस्ती कराया गया है जिसके एवज में मुझे 50,000 हजार रूपये कमीशन दिया गया है ग्रामीणों ने बताया कि कहीं पर भी प्रकरण का बोर्ड नहीं लगाया गया है कि स्पष्ट हो कि यह नल जल योजना का कार्य कितने राशि में कराया गया है. नल जल कार्य में काफी अनियमितता देखने को मिली कई जगह सड़कों पर इधर-उधर पाइप फट चुका था जिसके कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही थी.प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण अपु अली,सलामुद्दीन, मैनुद्दीन,दरूद मियां,निजामुद्दीन, राजेंद्र कुमार साह,कृष्णा कुमार साह,सुनील मिश्रा,पृथ्वी नाथ मिश्रा के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। इस संबंध में पूछे जाने पर गरखा वीडियो मोहम्मद मोइनुद्दीन बताया कि पंचायत सचिव को जांच करने के लिए शीघ्र निर्देश दी जा रही है जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।