गरखा बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में स्थानीय प्रशासन ने पांच दुकानों को किया सील 

गरखा बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में स्थानीय प्रशासन ने पांच दुकानों को किया सील�

सारण जिले के गरखा बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के �मामले में स्थानीय प्रशासन ने पांच दुकानों को किया सील किया ।गरखा सीओ मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने को लेकर निर्देश दी गई है लेकिन कुछ ऐसे दुकानदार है जो कि लॉकडाउन को ताक पर रखकर अपने दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान बेच रहे हैं. जिसको लेकर लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में गरखा बाजार के पांच दुकानों को शुक्रवार को सील कर दिया गया है.इसके पूर्व फुलवरिया बाजार पर दो दुकानों को सील किया गया है.आगे उन्होंने कहा कि अभियान जारी है जो भी दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर नियमों को ताक पर रखते हुए दुकान को खोलकर ग्राहकों को सामान बेच रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.वही गरखा बाजार के खोदाईबाग रोड में बेवजह लॉकडाउन के दौरान घूमने वाले कई लोगों को पुलिस द्वारा पिटाई की गई।