नगर में अतिक्रमण पर प्रशासन की उदासीनता,सत्तापक्ष के एक नेता की दखल बनी दो वरिष्ठ नागरिकों की परेशानी का सबब।

कुरुद- नगर के मुख्य मार्ग पर चर्रा के निवासी जो कि कैची छुरी में धार करने का काम करता है उसके द्वारा शासकीय भूमि पर शटरनुमा गुमटी लगाकर अवैध कब्जा कर लिया।जिससे न सिर्फ़ रास्ता अवरोध हो रहा है। साथ ही बाजू में निर्माणाधीन एक प्रेस का कार्य भी अधूरा पड़ा है। जिसके शिकायत के बाद भी नगर पंचायत कुरुद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करना अनेक संदेहो को जन्म दे रहा है।

विदित हो कि दीनदयाल चौक के पास थाना रोड कुरुद में नगर के बीचो बीच में ग्राम चर्रा से सप्ताह में एक दिन आकर चक्कू, छुरी तेज करने वाले ने निकासी नाली के ऊपर एवं विद्युत पोल के नीचे एवं वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कुरुद प्रेमलाल साहु के निर्माणाधीन प्रेस कार्यालय की दीवाल से सटाकर लगभग 8,6 फीट का लोहे से बना शटरनुमा गुमटी रख कब्जा कर लिया है। जिससे निर्माण कार्य मे बाधा हो रही हैं साथ ही लक्ष्मीनारायण धोबी की गोलबाजार स्तिथ एक दुकान के ठीक सामने अतिक्रमण होने आवाजाही में अवरोध उतपन्न हो रहा है। साथ ही बिजली खंबे और वायरों के नीचे लोहे की गुमटी नीचे होने से किसी प्रकार की अनहोनी की भी संभावना है। जिसकी शिकायत दोनो ही परेशान दुकान मालिकों नें नगर पंचायत कुरुद में कई बार शिकायत करने के बावजूद अतिक्रमणकारी पर कोई कार्यवाही न करना अनेक संदेहों को जन्म देता है।

नगर में यह केवल पहला मामला नहीं है ऐसे कई मामले हैं जो राजनीतिक रसूख के चलते अवैध निर्माण कर कब्जा जमा लिया गया है पर अब तक नगर पंचायत का अतिक्रमण विरोधी दस्ता हरकत में नहीं आया है। ऐसा क्या कारण है नगर में बेतहाशा अतिक्रमण हो रहा है और नगर प्रशासन मौन है वहीं हो रहे अतिक्रमण के पीछे सत्ताधारी दल के नेताओं का दबाव तो नहीं यह जन चर्चा का विषय बन गया है जानकारी मिल रही है कि अवैध रूप से निर्मित गुमटी को हटाने के लिए नगर पंचायत के साथ-साथ तहसीलदार कुरूद को भी आवेदन दिया गया था तहसीलदार द्वारा उक्त विषय पर कार्यवाही करने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुरूद को भी पत्र जारी कर दिया गया है पर अब तक इस अतिक्रमण पर कार्यवाही ना होना संदेह को जन्म दे रहा है और राजनीतिक रसूख और सांठगांठ की चर्चा नगर में जोर पकड़ रही है।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अतिक्रमणकारी को सत्तापक्ष के एक नेता का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते ही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है।अवैध गुमटी निर्माण के संबंध में मिले आवेदन की जानकारी देते हुए तहसीलदार भूपेंद्र गावडे ने बताया कि इस विषय पर आवेदन प्राप्त हुआ था जिस पर कार्यवाही के लिए नगर पंचायत कुरूद को निर्देशित कर दिया गया है।