एमएलसी दिनेश सिंह के वायरल ऑडियो को लेकर मचा हलचल, बीजेपी नेता ने की करवाई की माँग

रायबरेली- योगी सरकार के कद्दावर बीजेपी नेता एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली के पूर्व सीओ विनीत सिंह के बीच हुई वार्ता की लगातार सोशल मीडिया पर हो रही वायरल ऑडियो को लेकर जनपद में सियासी हलचल मच चुकी है। यह वायरल ऑडियो के खिलाफ कोई और नहीं बल्कि बीजेपी नेताओं ने ही आवाज बुलंद कर दी है।कई समर्थकों के साथ बेहद चर्चित भाजपा नेता पूर्व नगर अध्यक्ष संतोष पांडेय आज सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की है।आपको बता दे कि वायरल हो रहे ऑडियो जिसमें एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व पूर्व सीओ विनीत सिंह आपस में एक मामले को लेकर वार्तालाप कर रहे हैं।जिसके दौरान एमएलसी दिनेश ने ब्राह्मण वर्ग को बीमारी शब्द से संबोधित किया है।यह ऑडियो दो वर्ष पूर्व का बताया जा रहा है। इससे कुछ दिनों पूर्व अभी हाल ही में एमएलसी दिनेश के भाई व बागी कांग्रेस विधायक राकेश सिंह का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जिला पंचायत सदस्यों को बोरी भर रुपए देने की बात कह दी।यह दूसरा वायरल हुए ऑडियो से कोई और नहीं बल्कि बीजेपी नेताओं ने ही आवाज बुलंद कर कर दिया है।संतोष पांडेय ने मांग की है कि एमएलसी अपने इस कृत के लिए तत्काल ब्राह्मण समाज से माफी मांगे। उन्होंने कहा कि एमएलसी के कुछ आदमी उन्हें फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी दे रहे हैं हम धमकी सुनने वालों में नहीं है।दिनेश प्रताप सिंह के ऊपर ब्राह्मण समाज के खिलाफ ऐसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए।अब देखना यह है कि क्या जिला प्रशासन करवाई करता है कि इस मामले को भी ठंडे बसते में डाल देता है?