डीडीसी राजेश मसाला ने पीड़ित परिवार की मदद कर 3 बच्चियों के नाम से 25 – 25 हजार की एफडी करा कर दिया

अमेठी : जिला पंचायत चुनाव में सहभागिता निभाने वाले संग्रामपुर ब्लाक के ठेंगहा गांव निवासी अरविंद मिश्रा के निधन पर राजेश मसाला ने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार की मदद करते हुए उनकी तीन बच्चियों के नाम से 25 25 हजार की एफडी करा कर मदद किया है।

गौरतलब है कि जिला पंचायत चुनाव में अरविंद मिश्रा ने प्रमुख उद्योगपति राजेश मसाला के प्रत्याशी बनने पर अपनी तरफ से क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई थी जिनका दुर्भाग्यवश मतगणना के बाद उनका निधन हो गया था। अरविंद मिश्रा अपने मां-बाप के इकलौते पुत्र थे वह अपने पीछे तीन छोटी-छोटी बच्चियां छोड़ गए निधन की सूचना मिलते ही डीडीसी राजेश मसाला पीड़ित परिवार के घर पहुंच परिवार को ढांढस बढ़ाया और यथासंभव हमेशा मदद करने की बात कही।

विदित हो कि राजेश मसाला जी निरंतर पिछले बीस वर्षों से सर्दी में पांच हजार पात्रों को रजाई वितरण, गंभीर रूप से बीमार रोगियों का उपचार, दो जीवन रक्षक सुविधाओं से युक एम्बुलेंस, अग्नि कांड जैसी अन्य दैविक आपदाओं में सहयोग, बेरोजगार युवाओं को बिना ब्याज के एक लाख रुपए तक का सहयोग,जैसे सामाजिक कार्य विना भेदभाव के करते आ रहे हैं।