कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी/परिजनों के..."> कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी/परिजनों के..."> कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी/परिजनों के...">

कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी/परिजनों के लिए “Care for our People”  नवाचार का किया शुभारम्भ

कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी/परिजनों के लिए ?Care for our People नवाचार का किया शुभारम्भ


करौली / मदन मोहन भास्कर । कोविड-19 से संक्रमित पुलिस कार्मिकों व कोविड-19 से संक्रमित परिजनों की सहायतार्थ जिला करौली में Care for our Peopleके नाम से एक नई पहल का शुभारम्भ किया गया जिसमें पुलिस कार्मिकों व उनके परिवारजनों को सम्बल प्रदान करने व समुचित इलाज हेतु उनसे संवाद स्थापित करने हेतु एक विशेष सैल का गठन किया गया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त वृताधिकारी एवं थानाधिकारीगण को पुलिस कार्मिकों व संक्रमित परिजनों की देखभाल, समुचित इलाज हेतु संवाद कर, समाधान करने के स्पष्ट निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि सम्पूर्ण जिला करौली के थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों/प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस जवानों द्वारा दैनिक रूप से फ्लैग मार्च व रूट मार्च एवं स्थापित चैक पोस्ट एवं नाकों पर चैकिंग व गश्त की जा रही है। जिसके द्वारा आम-नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतुलॉक-डाउनगाईड लाईन की पालना करवाना, घर से बाहर अनावश्यक रूप से नहीं निकलने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी (6 फीट) बनाये रखने व पूर्णरूप से सजग व सर्तक रहने के सम्बंध में जागरूक करने हेतु निरन्तर संदेश द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को गॉवों में रोकने हेतु अभिनव पहल के अन्तर्गत मेरा गॉव मेरी जिम्मेदारी अभियान का प्रचार प्रसार जारी है जिससे समुचित सार्थक परिणाम भी आ रहे है।
कोरोना गाईड लाईन्स की अनुपालना में जिला करौली के क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों/ कार्मिकों द्वारा नियमित रूप से लगातार ड्यूटी करने के कारण काफी पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो रहे है। जिसके कारण कार्मिकों के कोविड-19 संक्रमित होने की बजह से उनके परिजनों पर भी कोविड-19 का खतरा बढता जा रहा है जिसके फलस्वरूप बडी संख्या में पुलिस कार्मिकों के परिजन कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे है।
पुलिस कार्मिक लगातार ड्यूटी में व्यस्त रहने के कारण अपने परिजनों की समुचित देखभाल व समय पर इलाज नहीं करवा पा रहे है, ऐसी स्थिति में पुलिस कार्मिक व उनके परिजन कोरोन संक्रमण के भय के माहौल में अवसाद ग्रस्त हो रहे है। पुलिस कार्मिक और उनके परिजनों की सहायतार्थ जिला करौली में Care for our Peopleके नाम से एक नई पहल शुक्रवार से प्रारम्भ की गई है। हैल्प लाईन नम्बर- 07464-220477, 07464-250549 एवं 8764864585 है।

कोरोना संक्रमित कार्मिक व उनके परिजनों से निरन्तर संवाद कर उनकी समस्या की जानकारी कर उसका समुचित समाधान करना, प्रतिदिन पुलिस कार्मिक व उनके परिजनों से बातचीत कर उनकों मानसिक सम्बंल प्रदान करना,कोरोना संक्रमित कार्मिक व उनके परिजनों को दवाई, बैड, आक्सीजन बैड आदि की आवश्यकता हो तो सम्बंधित अधिकारियों से सामंजस्य कर व्यवस्था करना,पुलिस कार्मिकों व उनके परिजनों को सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीनेशन करवाना तथा मास्क व सैनेटाईजर उपलब्ध करवाना,पुलिस कार्मिकों की अन्य कोई स्वास्थ सम्बंधी समस्या व कार्यालय से सम्बंधित कोई समस्या हो तो सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करना आदि रखा गया है।

रिपोर्टर- मदन मोहन भास्कर

सबसे पहले खबर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पेज को फॉलो करें एवं लाइक,कमेंट्स व शेयर करें।

https://www.facebook.com/Madan-Mohan-Bhaskar-113800893377500/