कोरोनावायरस को हराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी नियंत्रण शुरू,सक्रियता से कोरोना हुआ कमजोर

�सिरसागंज। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार डॉ कपिल यादव के नेतत्व में ग्रामबार सेम्पलिंग अभियान चलाया गया जिसमे ब्लॉक मदनपुर के 34 ग्राम में तीन टीम बनाकर टेस्टिंग कराई गई। दर असल पंचायत चुनाव के बाद गांवों में बताते गये कोविड प्रसार के लिए स्वास्थ विभाग ने बड़े पैमाने पर खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों को चिन्हित कराया था। ऐसे ही 197 लोगों की आज जांच की गई। खासी, बुखार या साँस लेने में दिक्कत हो रही थी, इन पर नजर रखने के लिए आर आर टी टीम ऐक्टिव थी। पीड़ित लोगों को चिन्हित कर निरंतर सेम्पिल कराया जा रहा था। आज 197 एंटीजन जां में कोई भी संक्रमित नहीं मिला।

ग्रामीणों की प्रतिरोधक् क्षमता और आरआरटी टीम की सक्रियता से कोरोना हुआ कमजोर

सिरसागंज। बुधवार को सिरसागंज क्षेत्र के लिए राहत की खबर आई। यहां कोरोना के ग्राफ में एक बार भारी गिरावट देखी गई। होम आइसोलेसन में इलाज़ करा रहे 22 लोग संक्रमण की गिरफ्त से बाहर आ गए वही संक्रमित मरीजों की संख्या आज शून्य पर पहुंच गई। उल्लेखनीय है कि पंचयात चुनाब के बाद ग्रामीण इलाकों में कोविड ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया था, तभी से डॉ कपिल यादव के नेतत्व में आरआरटी टीम ने मदनपुर और सिरसागंज के ग्रामीण इलाके को लेकर कार्य आरंभ कर दिया था। हालांकि दो हफ्ते पहले ऐक्टिव कैसे की संख्या 178 लगभग पहुंच गई थी। ताज़ा स्थिति में एक्टिव केस की संख्या मात्र 62 है, जिसमें शहर सिरसागंज भी शामिल है। आरारटी टीम के प्रभारी डॉ नवनीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम के लोग अपने अधिकारियों के कुशल निर्देशन में हर परिस्थिति का डट कर मुकाबला करने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि टीम में डॉ कविता यादव, डॉ गुंजन पचौरी, डॉ महेश शर्मा, श्रीमती गायत्री सेंगर, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार, सीमा, विमल, आदि ने विपरीत परिस्थितियों में अपने दायित्व का पालन करते हुए संक्रमितों की जांच से लेकर दवा, परामर्श ऑक्सीजन चेक करना जारी रखा।