दबंग कोतवाल ने दिखाई वर्दी की हनक, जनता पर भांजी लाठी,पत्रकार ने किया कवरेज तो छीना मोबाइल

सलोन रायबरेली। सूबे की सत्ता सीन योगी सरकार कितना भी पुलिस को जनता के प्रति मित्रवत व्यवहार करने की नसीहत लगातार देती रहे किंतु रायबरेली पुलिस जनता को छोड़ पत्रकारों से भी अभद्रता करने से नहीं चूकती है। वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम डाल पत्रकार भले ही कवरेज करने में लगे हों किंतु अपनी भ्रष्ट कार्यशैली से चर्चित सलोन के तानाशाह कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने कवरेज करने के दौरान एक पत्रकार से न सिर्फ अभद्रता की बल्कि पत्रकार के हाथ से मोबाइल भी छीन लिया।बताते चलें कि यह पूरा मामला रायबरेली जनपद के सलोन ब्लाक का है। जहां सर्वोदय पीजी कालेज में चल रही मतगणना के दौरान वर्दी की हनक में चूर हो सलोन कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने जनता पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी।जिसे पास में खड़े एक पत्रकार ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया जोकि भ्रष्ट कार्यशैली से चर्चित कोतवाल पंकज त्रिपाठी को न गवार गुजरी और झपट कर पत्रकार के हाथ से मोबाइल छीन लिया। जब पत्रकार ने उनके इस शर्मनाक कृत्य का विरोध किया तब जाकर मोबाइल वापस किया हलांकि इस पूरे मामले की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव को दे दी गई है।जिसपर उन्होंने मामले में विधिक कार्यवाही करने का आश्वासन दे पत्रकार को सान्त्वना दिया।

मामले को दबाने में माहिर कोतवाल पंकज-

सलोन थाना में ऐसे कई मामले आते हैं जिसे भ्रष्ट कोतवाल पंकज त्रिपाठी दबाकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं। अभी हाल ही में पंचायत चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी से ग्रामीणों ने लगभग 90 बोतल अवैध शराब की बोतल पकड़ी। जिसमें प्रधान पद प्रत्याशी के गरीब तबके के दो समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जब मामले में मुख्य दोषी प्रधान पद प्रत्याशी पर मुकदमा पंजीकृत करने की जानकारी ली गई तो विवेचना के नाम पर गुमराह कर दिया और आज तक शराब बांटने के मुख्य दोषी प्रधान पद प्रत्याशी को पूर्ण रूप से बरी कर दिया।जिससे स्पष्ट है कि किस तरह मलाई मिलने पर बड़े रसूख वालों को तो बरी कर दिया जाता है।छोटे तबकों के व्यक्तियों पर कार्यवाही कर गुडवर्क दिखा कर झूठीं वाहवाही लूटना इनकी कार्यशैली का हिस्सा बना हुआ है।