वी बाजार में तैनात सिक्योरिटी गार्ड कि नहीं आई सैलरी,कैसे चले गृहस्थी?

रायबरेली- कोरोना महामारी में जहां पूरा व्यापार चौपट है वहीं दूसरी ओर छोटी-छोटी प्राइवेट नौकरियां करके अपना जीवन यापन करने वाले लोग भी परेशान हैं। वी बाजार में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी नहीं आई जिससे उनके सामने घर चलाने की समस्या खड़ी हो गई।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के पास का है जहां पर वी बाजार नाम से एक मॉल है। मॉल में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड परेशान हैं क्योंकि 2 महीने से उनका वेतन नहीं आया है।सिक्योरिटी गार्ड सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जब वह वेतन मांगने के लिए मॉल के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने साफ कहा कि नौकरी मत करो वेतन नहीं आएगा।ऐसे में जो पुराने 2 महीने का वेतन पड़ा है वह कौन देगा।बड़ी कंपनियां इसी तरह छोटी नौकरियां करने वाले आम लोगों को धोखा देती रही है।आखिर इस तरह की कंपनियां जो गरीब कर्मचारियों का वेतन मार रही हैं उनके खिलाफ कार्रवाई कौन करेगा?

सोचने वाला विषय यह है कि यह सिक्योरिटी गार्ड लगभग ₹5000 में कैसे महीना निकालता होगा? उसमें भी इन जैसी कंपनियां इन्हें इनके पारिश्रमिक का भुगतान नहीं करती तो इन जैसे कर्मचारी का जीवन व्यापन कैसे होगा? ऊपर से ये कोरोना महामारी इन परिवारों की सुध कौन लेगा?