वीर सेवा संस्थान ने मास्क वितरित कर क..."> वीर सेवा संस्थान ने मास्क वितरित कर क..."> वीर सेवा संस्थान ने मास्क वितरित कर क...">

वीर सेवा संस्थान ने मास्क वितरित कर किया आम जन को जागरूक

वीर सेवा संस्थान ने मास्क वितरित कर किया आम जन को जागरूक

हिण्डौन सिटी/ मदन मोहन भास्कर। कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर विगत वर्ष से भयाभय प्रतीत हो रही है। प्रतिदिन देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और उतनी ही तेजी से ये बीमारी फैल रही है। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए और जागरुक करने के लिए वीर सेवा संस्थान ने हिण्डौन- महवा रोड रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों को मास्क वितरित किये और लोगों के साथ सेनिटाइजर से साफ करवाये गये। बच्चों को मास्क के साथ - साथ बिस्किट व चिप्स दी गई । वीर सेवा संस्थान के संस्थापक तरुण जैन ने मास्क वितरण करते समय लोगो को कोरोना से बचाव के उपाय बताये। उन्होंने कहा कि मास्क का सही से उपयोग करें,आपस में दो गज दूरी बनाकर रखें,हाथों को बार बार साबुन से धोते रहे,गर्म पानी का ही सेवन करें,बिना काम घर से नहीं निकलें व घर पर ही सुरक्षति रहें आदि बचाव के उपाय बताये। मास्क वितरण में संस्था के सभी युवाओं का सहयोग रहा। इस मौके पर उक्त संस्था के सदस्य उषभ जैन, गौरव, सुरेंद्र, विश्वास, सोनू,अमित, निखिल, प्रदीप, अमन,शुभम, अरिहंत जैन आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- मदन मोहन भास्कर

सबसे पहले खबर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पेज को फॉलो करें

https://www.facebook.com/Madan-Mohan-Bhaskar-113800893377500/