शहर की सड़कों पर पुलिस का पहरा ,चिकित्सा विभाग की टीम घर-घर कर रही है जांच

(दिलीप सेन@जिला प्रतिनिधि)

प्रतापगढ़।शहर में सुबह से ही जिला कलक्टर कुमारी रेणु जयपाल व पुलिस कप्तान चुनाराम जाट शहर का जायजा लेने निकल पड़े वीकेंड लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने को लेकर अधिकारीयों को उचित दिशा निर्देश देते हुए भारी पुलिस बल के साथ शहर के बाजारों में फ्लेग मार्च निकाला एसपी चुनाराम जाट के साथ एएसपी चिरंजीलाल मीणा और डीएसपी ऋषिकेश मीणा भी शहर कोतवाल मदनलाल खटीक मौजूद रहे. शहर के सभी प्रमुख दरवाजों पर बेरिकेट्स रख कर उन्हें बंद कर दिया गया. साथ ही हर आने जाने वाले से सख्ती से पूछताछ भी पुलिस द्वार की जा रही है. शहर के सभी चौराहे पर पुलिस का भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. एसपी ने सभी पुलिस अधिकारीयों को सख्ती से वीकेंड लॉकडाउन की पालना करवाने की बात कही. लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई के भी निर्देश एसपी ने दिए. डीएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया की राज्य सरकार की और से वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की गई उसी तहत शहर में सख्ती के साथ उसकी पालना करवाई जा रही है । इधर पुलिस अधीक्षक जाट एवं जिला कलेक्टर कुमारी रेनू जयपाल धरियावद अरनोद खेरोट सहित कई क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे

नगर परिषद ने बाजारों में सेनीटाइजर का छिड़काव

कोरोना का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर शहर में आगामी 60 घंटों के लिए कर्फ्यू की घोषणा भी की गई है और बाजार पूरी तरह से बंद है। बाजारों में कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए नगर परिषद सभापति राम कन्या गुर्जर के निर्देश पर सैनिटाइजर का छिड़काव शुरू किया गया है। सदर बाजार ,गोपालगंज ,महल दरवाजा, सूरजपोल ,अर्चना टॉकीज रोड आदि इलाकों में फायर ब्रिगेड द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।

शहर तीसरी आंख की नजर में

प्रतापगढ़ शहर में राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए 60 घंटे के कर्फ्यू के दौरान बाजारों ,गलियों और शहर के हर कोने पर तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग के विशेष ड्रोन की मदद ली जा रही है जो पूरे शहर पर निगरानी रख रहा है।पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए गृह विभाग के निर्देश पर प्रतापगढ़ में भी आज शाम 6 बजे से आगामी 60 घंटों के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान सभी तरह की व्यवसायिक गतिविधियों और बाजार पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं ।कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह के आयोजनों पर पूरी तरह रोक रहेगी। कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाने के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट है। जिले में 60 घंटों के दौरान पुलिस के जवान पूरी तरह से सक्रिय रहकर अपने कर्तव्य को अंजाम देंगे। जाट ने बताया कि शहर और जिले में सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने पर कठोर कानूनी कार्यवाही होगी इसके लिए ड्रोन कैमरे के मार्फत चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है ।आज भी पुलिस विभाग की ओर से स्पेशल ड्रोन शहर के हर कोने पर निगरानी का काम जारी रहा ।जाट ने लोगों से अपील की है कि जिले का हर कोना पुलिस की निगाह में है ड्रोन कैमरे से इलाकों पर नजर रखी जा रही है कोई भी व्यक्ति कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। लोग अपने घरों से अनावश्यक बाहर नहीं निकले और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।

चिकित्सा विभाग टीम अलर्ट

कोविड-19 संक्रमण को लेकर प्रशासन पुलिस व चिकित्सा विभाग पूरी तरह सतर्क अलर्ट मोड पर है इसको लेकर पुलिस विभाग द्वारा शहर की सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही वहीं दूसरी चिकित्सा विभाग स्वास्थ्य अधिकारी वी डी मीणा ने बताया कि कोविड-19 को लेकर चिकित्सा विभाग की टीमें बनाकर वार्डों में आमजन के स्क्रीनिंग व जांच करने के काम कर रही है