कड़ी सुरक्षा बीच शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान सम्पन्न

- डीएम व एसपी ने विकास खण्ड हरचन्दपुर, बछरावा, शिवगढ़ डीह, अमावां, रोहनिया, महाराजगंज,ऊँचाहार, सलोन आदि सहित कई क्षेत्रों में किया सघन निरीक्षण, डीएम की देख-रेख में मतदान हुआ सम्पन्न

रायबरेली- जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0)/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 का मतदान समस्त विकास खण्डों के विभिन्न मतदेय स्थलों पर निष्पक्ष, निर्भीक व शान्तिपूर्वक ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी व एसपी ने प्रातः विकास हरचन्दपुर, बछरावा, शिवगढ़, महाराजगंज, सलोन, अमावां, ऊँचाहार, डीह आदि विकास खण्डों के कई मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया जहाॅं पर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व मुस्तैद पाया गया। निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से विधिवत मतदान प्रारम्भ हो गया था। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय ओसाह, विकास खण्ड महाराजगंज के प्राथमिक विद्यालय पाली, विकास खण्ड अमावां के प्राथमिक विद्यालय सोथी व प्राथमिक विद्यालय लोधवामऊ, वि0ख0 डीह के प्राथमिक विद्यालय सराय मानिक डीह आदि विकासखण्ड के कई मतदेय स्थलों का भ्रमण कर सघन निरीक्षण किया तथा पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों सहित सुरक्षा में लगे समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पंक्तिबद्ध तरीके से समय के अनुसार मतदान सम्पन्न कराएं। वायरलेस से पल-पल सूचनाओं का आदान प्रदान होता रहा, सभी सेक्टर मजिस्टेट व जोनल मजिस्टेटों को सन्देश दिए जाते रहे कि वह मतदान क्षेत्रों में अपनी भ्रमण की गतिशीलता बनाए रखें कहीं से भी यदि कोई सूचना मिलती है तो तत्काल उस मतदान स्थल पर स्वयं जाकर तहकीकात करें तथा मतदान में बाधा न उत्पन्न होने दें। मतदान स्थलों के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की भीड़ न इकट्ठा होने दें तथा जो लोग मतदान कर चुके हों उन्हें तुरन्त मतदान स्थल से बाहर कर घर जाने को कहें। जिलाधिकारी ने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों से कहा कि सभी मतदेय स्थलों पर सकुशल चुनाव सम्पन्न कराएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मतदान दिवस पर प्रातः से ही दर्जनो बूथों पर स्वयं पहुंचे तथा मतदान कार्यो का जायजा लिया। उन्होने सेक्टर व जोनल मजिस्टेट/पीठासीन अधिकारियों/मतदान अधिकारियों से कहा कि वे मतदान के दौरान समय का विशेष ध्यान रखें गर्मी का मौसम है उन्होंने समस्त पीठासीन अधिकारियों से मतदाताओं को त्वरित गति से मतदान कराने के लिए कहते रहें। इस बीच पोलिंग एजेन्ट को निर्देशित करें कि वे मतदान कार्यो को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप निष्पक्ष, निर्भीक भय रहित होकर मतदान करायें तथा किसी भी एजेन्ट के पास मोबाइल, पान-मसाला, बीड़ी सिग्ररेट आदि नशीले वस्तु नही होनी चाहिए। सेक्टर मजिस्टेट को निर्देश दिये कि वे पल पल की जानकारी कन्ट्रोल रूम को देते रहें तथा यदि किसी मतदेय स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो तत्काल उसका निराकरण करा ले। उन्होने कहा प्रत्येक दशा में सकुशल निष्पक्ष शान्ति तरीके से मतदान को सफल कराये। जो भी मतदाता मतदान कर चुका हो वह अनावश्यक बूथ पर न रूके। इसके अलावा मतदाताओ से यह भी बताते रहे कि किसी भी प्रकार की अफवाहो पर वह कतई ध्यान न दे। मतदान निष्पक्ष व निर्भीक भय रहित तरीके से हो रहा है। सायं 6ः00 बजे तक आने वाले सभी मतदाताओ का मतदान कराया जायेगा।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने थाना ऊँचाहार सहित कई थाने का निरीक्षण किया तथा थाने के पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुंचकर मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष आदि से सभी स्थानो पर से मतदान की परिस्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक पोलिंग बूथ की फोटो व वीडियोग्राफी भी करवायी जाए। मतदान स्थल पर तैनात पोलिंग एजेन्टों को सख्त हिदायत दी तथा उनकी समुचित वीडियोग्राफी कराकर नाम व पता के साथ सम्बन्धित प्रत्याशी की जानकारी भी ली तथा कहा कि यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था होती है तो इसके जिम्मेदार पोलिंग एजेन्ट भी होंगे। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कई मतदेय स्थलों पर एजेन्ट्स को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि एजेन्ट मतदेय स्थल से बाहर रहकर ही कार्य करें तथा मतदाताओं को किसी भी प्रकार की पर्चा, या चुनाव निशान दिखाकर वार्ता नहीं करेंगे केवल मतदाताओं की पहचान करनी है, यदि कोई भी अभिकर्ता इस बात का उल्लंघन करता पाया गया तो उसे तुरन्त परिचय जमाकरवाकर बाहर कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, अपने मताधिकार का प्रयोग स्वच्छन्द होकर करें, सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने या गड़बड़ी का माहौल बनाने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा फिर चाहे वो प्रत्याशी हो या कोई राजनेता, उन्होंने लोगों को विश्वास दिलवाया कि किसी भी प्रकार की कोई असुरक्षा नहीं है। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतदान को त्वरित गति से कराने के साथ ही लेखा सम्बन्धी कार्यों को भी समय से पूरा करते जाएं। निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राज कुमार शुक्ला, मो0 राशिद रियाज अंसारी भी मौजूद रहे। पंचायत निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम अभिलाष, व वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, समस्त एसडीएम आदि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी तरह से सक्रिय रहे।