शराब की दुकान खुलने का विरोध,दुकानदारों ने बंद रखी दुकाने

हिंडौन में धाकड़ पोठा स्थ्य मुख्य बाजार में शराब की दुकान खुलने का विरोध, दुकानदारों ने दुकानें बंद रखकर किया प्रदर्शन ,
हिण्डौन सिटी।शहर के धाकड़ पोठा स्थित मुख्य बाजार में शराब की दुकान खुलने का विरोध करते हुए शुक्रवार को दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस दौरान वार्ड संख्या 38 के पार्षद दीपक धाकड़ के नेतृत्व में दुकानदारों ने प्रदर्शन करते हुए दुकान खुलने का विरोध किया है। इस मामले को लेकर 1 दिन पूर्व गुरुवार को रात 8:00 बजे पार्षद दीपक धाकड़ के नेतृत्व में दुकानदार उपजिला कलेक्टर सुरेश यादव से मिले और लिखित ज्ञापन देकर मामले में शिकायत की। इस घटना को लेकर बताया गया कि करीब 5 वर्ष पूर्व भी उक्त बाजार में शराब की दुकान खोली गई थी जहां आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा झगड़ा मारपीट व छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही थी जिसे लेकर आबकारी विभाग एवम प्रशासन द्वारा भविष्य में धाकड़ पोठा के बाजार में शराब की दुकान खोलने की अनुमति नही देने पर लिखित समझौता हुआ था। इसके बावजूद भी यहां शराब की दुकान खोलने की तैयारी ठेकेदार द्वारा की जा रही है।पार्षद ने बताया कि उक्त शराब की दुकान वार्ड संख्या 37 के लिए स्वीकृत है जबकि वार्ड 38 में दुकान खोलने के लिए एक दुकान स्वामित्व से अनुबंध तय किया है।इसी का विरोध करते हुए स्थानीय बाजार में 50 से भी अधिक दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी जिसमें गारमेंट्स, मोबाइल शॉप ,गैस रिपेयरिंग ,टेंट ,किराना,पिज्जा पैलेस आदि के विक्रेता शामिल हैं, विरोध के दौरान चतुर्भुज महावर, कैलाश चंद धाकड़, सोनू सेन, सुनील सिलोतिया, चेतन अग्रवाल गोपाल आदि दुकानदार प्रदर्शन में शामिल रहे उन्होंने बताया कि यदि उक्त स्थान पर शराब की दुकान खुली तो व्यापक आंदोलन करेंगे