करौली धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया को आयुष मंत्रालय की सलाहकार समिति में सदस्य किया मनोनीत

जयप्रकाश शुक्ला (करौली)

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा वैष्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के साथ - साथ स्वाईन फ्लू, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू आदि अन्य संक्रामक बीमारियों से निपटने हेतु शोध को बढावा देने हेतु सलाहकार समिति का गठन किया गया है। जिसमें सांसद डा. मनोज राजोरिया के साथ - साथ श्रीमती भारतीबेन सियाल माननीय सांसद भावनगर (गुजरात) डा. श्री अनुराग शर्मा, माननीय सांसद झाँसी (उ.प्र.) को सदस्य मनोनीत किया गया है।

इनके अतिरिक्त इस समिति में देष की आयुष के क्षेत्र से जुडे हुए विभिन्न व्यक्तित्वों को भी सम्मिलित किया गया। जिनमें आचार्य बालकृष्ण (पतंजलि योगपीठ), डॉ. वी. एम. कटोच (पूर्व डी.जी. आईसीएमआर), श्री भूषण पटवर्धन (उपाध्यक्ष यूजीसी), वैद्य जयंत डी.ओ. पुजारी (अध्यक्ष बीओजी सीसीआईएम) वैध देवेन्द्र त्रिगुणा, एच.आर.नागेन्द्रा (चांसलर, सव्यासा यूनिवर्सिटी बैंगलोर) श्री विजय भाकर (नांलदा विष्वविद्यालय) आदि अन्य कई महत्वपूर्ण व्यक्ति सम्मिलित हैं।
इस समिति के सदस्यों की आज दिनांक 31.03.2021 (बुधवार) को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से प्रथम बैठक आयोजित की गयी। देष में मौजूदा स्थितियों में फैल रही बीमारियों पर मंथन हेतु इस समिति के सदस्यों की प्रत्येक माह बैठक आयोजित की जावेगी। इस समिति का काम आयुष चिकित्सा और अनुसंधान पर मॉनिटरिंग, शोध एवं संरक्षण कार्यों की समीक्षा के साथ मार्गदर्षन प्रदान करना होगा।