श्रीगंगानगर में समग्र शिक्षा ने व्यवसायिक शिक्षा के अन्तर्गत स्किल एग्जीबिशन व प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीगंगानगर, 30 मार्च : राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा श्रीगंगानगर द्वारा जिला स्तर पर ऑनलाईन स्किल एज्युकेशन व प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजन आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मटका चौक, श्रीगंगानगर में किया गया। इस अवसर पर भंवरलाल शर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, श्रीगंगानगर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

व्यवसायिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित 26 विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग व्यापार में भाग लिया, जिसमें जिला स्तर से राज्य स्तर पर राजकीय बालिका बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अनूपगढ़ की छात्रा पूनम का चयन कौशल सेमीनार एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मटका चौक, श्रीगंगानगर की छात्रा काजल का चयन कौशल प्रार्दश प्रतियोगिता हेतु किया गया।

भंवरलाल शर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, श्रीगंगानगर द्वारा राज्य स्तर हेतु चयनित छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रमाण-पत्र तथा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं गोल्ड मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती दीपशिखा, कार्यक्रम अधिकारी एवं निर्णायक मण्डल समिति से नरेश कुमार प्रधानाचार्य, अरविन्द्र सिंह प्रधानाचार्य, श्रीमती रिम्पा तलवार प्रधानाचार्या, छबीला राम वर्मा प्रधानाचार्य, सुरेश कुमार प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम में सहयोगी पवन कुमार कनिष्ठ सहायक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 एमएल नाथांवाला, जगजीत सिंह प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 वाई श्रीगंगानगर तथा भूपेन्द्र शाह सिंह व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा आदि उपस्थित थे।

संवाददाता राकेश मितवा श्रीगंगानगर