कोविड-19 का पालन करते हुए जिले में मनाई जा रही है होली।

कोविड-19 का पालन करते हुए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मनाई जा रही है होली।

पेंड्रा। रंगो की होली का त्यौहार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कोविड-19 का पालन करते हुए मनाई जा रही है। जिसमें लोग अपने घरों पर ही होली का त्यौहार मना रहे हैं। वही जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। साथ ही पुलिस विभाग की टीम के द्वारा लगातार जिले में पेट्रोलिंग ना जा रहा है। जिससे कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में किसी तरह की घटना ना हो। और लोग शांतिपूर्ण तरीके से इस होली का त्यौहार को मना सके। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा होली के दिन को शुष्क दिवस के रूप में घोषित किया गया है। जिसमें मदिरालय की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जिला कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के द्वारा धारा 144 लागू की गई है जिसमें 5 से अधिक व्यक्ति एक जगह पर उपस्थित नहीं रह सकते हैं।