पंचायत चुनाव के पहले पुलिस हुई काफी सतर्क – डेढ़ लाख रुपए की नकली शराब बरामद कर चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एक फरार

खबर यूपी के अमेठी से है जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अमेठी की जामो पुलिस ने एसओजी व आबकारी टीम की मदद से 01 लाख 50 हजार कीमत की अवैध अपमिश्रित देशी शराब के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए दो वाहनों से 18 पेटियों (810 शीशी) में 162 ली0 अवैध अपमिश्रित शराब बरामद किया है।

जामो थाना के उपनिरीक्षक बी बी पाठक व एसओजी प्रभारी विनोद यादव ने मुखबिर की सूचना एक सफेद रंग की ब्रेजा व एक लोडर पर नकली अपमिश्रित देशी शराब के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। चारों गिरफ्तार अभियुक्त जामो थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के निवासी हैं मौके से एक अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस की जामा तलाशी से ब्रेजा वाहन यूपी 32 एलडी 1078 से कुल 08 पेटी व लोडर वाहन यूपी 36 -9638 से कुल 10 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब बरामद हुआ ।

मीडिया से बातचीत में एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने बताया की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अवैध अपमिश्रित शराब लाते है व जगह-जगह गांव में सप्लाई कर बेचते है, बरामद शराब की शीशी पर लगा रैपर व ढ़क्कन नकली है । फरार अभियुक्त का नाम शुभम पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय नि0 द्ववारिका पाण्डेय का पुरवा मजरे लोरिकपुर थाना जामो जनपद अमेठी बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम को ₹5000 नगद का पुरस्कार उत्साहवर्धन हेतु दिया जाता है।