कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए माताओं को दी जानकारी

उदयपुर।ख़ुशी परियोजना के तहत संचालित पीडी हर्थ कार्यक्रम में कुपोषित बच्चों के लिए देबारी क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर तेरह दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।
इसी क्रम में शनिवार को भैंसड़ा खुर्द एवं लाडियाखेड़ा नंदघर पर समापन कार्यक्रम रखा गया, जिसमे कमजोर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर एजेंडा बनाकर उसपर विस्तार से जानकारी दी गयी ताकि कुपोषण से निजात मिल सके।

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की ख़ुशी परियोजना के अंतर्गत सेवा मंदिर के सहयोग से आयोजित हुए उक्त शिविर में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता टमा नागदा, कैलाश वेद एवं सीमा सुथार ने अलग अलग सत्रों में माताओ को सम्बोधित करघरों में उपलब्ध संतुलित एवं आसानी से मिलने वाले आहारों की जानकारी देते हुए कुपोषण को जड़ से समाप्त करने का संकल्प करवाया।

कार्यक्रम में सीएसआर अधिकारी अन्नू अनमोल, सीएसआर समन्यक मोतीलाल शर्मा, महेंद्र बारबर, राकेश रजक, सेवा मंदिर से विवेक पालीवाल, भावना श्रीमाली, भैंसड़ा खुर्द सरपंच जगदीश गमेती भैंसड़ा कलां सरपंच झमकूबाई, उप सरपंच किशन डांगी , प्रधानाध्यापिका मंजू सहित आसपास की कई महिलाये मौजूद रही।