मरवाही वन परिक्षेत्र के रटगा गांव में मिला भालू का 2 शावक। एक शावक मृत अवस्था दूसरा शावक गम्भीर रूप से घायल।

मरवाही वन परिक्षेत्र के रटगा गांव में मिला भालू का 2 शावक।

एक शावक मृत अवस्था दूसरा शावक गम्भीर रूप से घायल।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची, रटगा गांव के देवराज टोला में।

पेंड्रा। मरवाही वन मंडल में भालुओं के लिए बनाई गई जामवंत परियोजना फिर से एक बार ठंडे बस्ते में जाती हुई दिखाई पड़ रही है। जहां लगातार जिले में भालू की घटना सामने आ रही है। वही बात करें तो एक माह पूर्व ही जिले में सफेद भालू के मरने की घटना सामने आई थी। वहीं दूसरी ओर आज फिर से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक बार फिर भालू की घटना सामने आई है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही वन मंडल के अंतर्गत भालू ओ के घायल एवं मरने की घटना सामने आया है। वही मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत के गांव देवराज टोला का है। जहां मरवाही वन वन क्षेत्र के रटगा गांव में दो भालू के शावक मिला थे। वही जिसमें एक शावक मृत अवस्था में मिला है। तो वही दूसरा शावक गंभीर रूप से घायल हैं। जिसे इस गंभीर घायल हुए शावक को बिलासपुर के कानन पेंडारी में वन विभाग के द्वारा भेज दिया गया है। वही मिली जानकारी के अनुसार भालू के मृत्यु हुए शावक को अज्ञात जानवर के द्वारा हमले से हुआ है। जिसे वन विभाग की टीम के द्वारा मृत हुए भालू के शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार किया गया है।