जिला में शॉट सर्किट के चलते घर मे लगी आग लाखो रुपयों के नुकसान की आशंका।

जिला में शॉट सर्किट के चलते घर मे लगी आग लाखो रुपयों के नुकसान की आशंका।

पेंड्रा के घसियांपारा मोहल्ले में आग लगने से मचा हड़कंप लोग अपने घरों से निकल आग बुझाने की मॉसक्कत करते नजर आए 112और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर पाया गया काबू।


पेंड्रा । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आग लगने से मचा हड़कंप लोग अपने घरों से निकल आग बुझाने का प्रयास करते नजर आए 112और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया है। वहीं घटना जिले के पेंड्रा के घसियांपारा मोहल्ले में स्थित सिंधी मोहल्ला के पीछे वार्ड क्रमांक 12 में उस समय हड़कप मच गया। जब अचानक एक सुने मकान से लोगो ने धू धुकर आग के लपटे निकलते देखा जिसके बाद स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना 112 के साथ फायर बिग्रेट को दी स्थानीय लोगो की मदद से फायर बिग्रेट ने आग पर एक घण्टे के बाद काबू पा लिया पर घर मे रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की गई है। साथ ही ट्रांसपोर्टर का काम करने वाले सोनू सरदार के सुने मकान में अचानक शाम में मोहल्ले के लोगो ने आग निकलते देखा उन्हें समझते देर नहीं लगी कि घर मे आग लग गई। जिसके बाद तत्काल आपपास मोहल्ले के लोगो ने घर में आग लगने की सूचना घर वालो के साथ ही 112 आपातकालीन सेवा को दी गई । सूचना पर 112 मौके पर पहुची पर आग काफी तेज था और पूरे घर को चपेट में ले लिया हालांकि की घर वालो के पहुचने से पहले मोहल्ले के लोगो ने घर का ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था आग बढ़ता देख फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुची स्थानीय लोगो की मदद से फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर लगभग एक घण्टे के बाद काबू पा लिया पर घर में रखा काफी सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होने की आशंका जाहिर की जा रही है। वही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।