नवाब क्लब ने यंग स्टार इलेवन को 106 रन से हरा कर  किया खिताब पर कब्जा


:46 वीं टोनी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
डूंगरपुर। स्थानीय लक्ष्मण मैदान में खेली जा रही 46c टोनी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में नवाब क्लब ने 106 से मैच जीत कर ट्रॉफी पर किया कब्जा । तो जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नवाब क्लब ने निर्धारित 35 ओवर में 238 रन बनाए। इसमें सावन साद ने 98 व साजिद अली ने 39 रन का योगदान दिया। यंग स्टार इलेवन की ओर सेरफीक को दो, कपिल , सुनील व दीपू को एक एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यंग स्टार इलेवन की पूरी टीम 134 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें जिग्नेश 58 व फुरकान ने 27 रन का योगदान दिया। नवाब क्लब की ओर से सावन पंचाल ने 3 व मुकीम को दो विकेट की सफलता मिली। मेन ऑफ द मैच सावन साद रहे। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा अध्यक्षता सांसद हर्षवर्धन सिंह विशिष्ट अतिथि रोशन दोषी संजीव भटनागर राजेंद्र उपाध्याय जहीर अहमद कुरेशी साबिर अली जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष दिनेश टेलर मुकेश नागदा मोहसिन रजा वीरेंद्र सिंह बिरसा भूपेंद्र सिंह देवला व जितेंद्र श्रीमाली द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की गई यह जानकारी मीडिया अधिकारी अखिल खान ने दी।