चंदौली- शहीद के घर जाने से कन्नी काट गए प्रभारी मंत्री जी,बना चर्चा का विषय 

शहीद के घर जाने से कन्नी काट गए प्रभारी मंत्री जी,बना चर्चा का विषय

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली-जहाँ एक तरफ पूरा देश पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को उनकी दूसरी बर्सी पर बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ याद कर रहा है।और आप को बता दें कि उसी क्रम में चंदौली जिले के पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी सीआरपीएफ जवान अवधेश भी इस हमले में शहीद हो गए। बहरहाल प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल आम बजट को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने रविवार को पीडीडीयू नगर आए हुए थे। बजट को लेकर पत्रकार वार्ता भी की। इसी दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि थोड़ी ही दूरी पर पुलवामा हमले के शहीद अवधेश का घर भी है क्या परिजनों से मिलने वहां जाएंगे। इस सवाल पर मंत्री जी सकपका गए। कन्नी काटते हुए बोले की हमारा कार्यक्रम ऊपर से तय होता है। यहां पार्टी के जिलाध्यक्ष जी भी हैं।इनका आदेश होगा तो वहां भी जाएंगे।वहीं आप को बता दें कि जिले में दौरे पर आने के बाद भी मंत्री जी को पुलवामा में शहीद हुए वीर जवान के शहादत दिवस पर पीड़ित परिजनों के घर न जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रभारी मंत्री जी शासन के निर्देशानुसार चलते हैं या फिर चंदौली जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के आदेश पर चलते हैं।