भाजपा नेता ने कांग्रेस विधायक को मंत्री बनाने की करी मांग, विधायक बोले मुझे विधायक ही रहने दो होकम

प्रतापगढ़ शहर के एक भाजपा नेता द्वारा सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा को मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. खुद को भाजपा के जिला प्रवक्ता बताने वाले नेताजी सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा को मंत्री बनाने की वकालत कर रहे हैं. नगर निकाय चुनाव के वक्त से ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं यह नेता नेताजी अब कांग्रेस विधायक को मंत्री बनाने की भी मांग करने लगे हैं. यह नेताजी पूर्व मंत्री और विधायक रहे भाजपा के कद्दावर नेता नंदलाल मीणा के भी करीबी रह चुके हैं. आजकल क्या नेता जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और पार्टी को ज्ञान बांटते हुए भी देखे जा रहे हैं. नेताजी के सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक को मंत्री बनाने की बात कहने के बाद ही विधायक रामलाल मीणा ने भी उस पर पलटवार कर दिया है. कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने बोला कि शहर और जिले के विकास में कहीं भी मंत्री पद आड़े नहीं आ रहा है. विकास के लिए विधायक ही काफी है. नेताजी की पोस्ट पर पलटवार करते हुए विधायक मीणा ने कहा कि जनता की सेवा के लिए उन्हें विधायक ही रहने दें.