प्रतापगढ़ नगर परिषद में सेवन्तीलाल उपसभापति व छोटीसादड़ी नगर पालिका में सीमा उपाध्यक्ष निर्वाचित

प्रतापगढ़ नगर परिषद में लाॅटरी से हुआ उप सभापति पति का निर्वाचन

प्रतापगढ़। नगर निकाय आम चुनाव के तहत प्रतापगढ़ नगर परिषद में उपसभापति व छोटीसादड़ी नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर हुए मतदान में दोनों जगह कांग्रेस के प्रत्याषी विजयी रहे हैप्रतापगढ़ उपखण्ड अधिकारी षिवचरण शर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ नगर परिषद में उपसभापति के लिए हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी की प्रिति सोमानी व इण्डियन नेषनल कांग्रेस के सेवन्तीलाल चण्डालिया दोनों को 20-20 मत मिले। दोनों प्रत्याषियांे को बराबर-बराबर मत मिलने पर लाॅटरी से चयन प्रक्रिया की गई जिसमें कांग्रेस के सेवन्तीलाल चण्डालिया निर्वाचित घोषित किए गए।

छोटीसादड़ी उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि छोटीसादड़ी नगर पालिका उपाध्यक्ष के लिए हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी के पुरूषोत्तम को 11 मत व इण्डियन नेषनल कांग्रेस की सीमा को 14 मत प्राप्त हुए इस पर कांग्रेस की सीमा 3 मत से विजयी रही।