भाजपा में हुए दो फाड़,भाजपा के वार्ड नं3 पार्षद डायालाल पाटीदार ने भरा  निर्दलीय रूप में  नामांकन


: भाजपा के सुदर्शन जैन ने , बीटीपी से दिलावर ने भरा नामांकन
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान
डूंगरपुर। डूंगरपुर नगर परिषद के 7 वीं बार बढ़ने के साथ ही सोमवार को हुए सभापति चुनाव में अमृत कलासुआ 29 वोट से विजय होकर सभापति बने। वही मंगलवार को उपसभापति के रूप में भाजपा के वार्ड 36 से सुदर्शन जैन ने उप सभापति के लिए अपना नामांकन भरा। वही वार्ड नं3 से भाजपा के ही पार्षद डायालाल पाटीदार ने उपसभापति के रुप में निर्दलीय नामांकन भरने स्व भाजपा के लिए सिरदर्द बन गया। बीटीपी से वार्ड न 10 से दिलावर ने भी नामांकन दाखिल किया।

भाजपा में हुए दो फाड़
सुदर्शन जैन को उपसभापति का दावेदार बनाने से नाराज पार्टी के लोगों ने डायालाल पाटीदार कभी फार्म भर आया। डायालाल पाटीदार के प्रस्ताव के रूप में वार्ड 19 से जितेंद्र भोई प्रस्ताव रहे। वही निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शादुल सिंह राठौड़ बने दूसरे प्रस्तावक।