इंडियन व टाईटन क्लब ने जीते मैच


:46 वीं टोनी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

डूंगरपुर। लक्ष्मण मैदान में खेली जा रही 46 वीं टोनी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मैच खेले गए। मीडिया मैनेजर अकील खान ने बताया पहला मैच इंडियन व मोहम्मदी क्लब के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए इंडियन क्लब ने 231 रन बनाए। इसमें रॉकी भोई ने 96,साजन भोई में 44 का योगदान दिया। मोहम्मदी क्लब की ओर से अली को 2 व अमेरिकन व फखरुद्दीनएक एक विकेट की सफलता मिली। जवन में बल्लेबाजी करने उतरी मोहम्मदी क्लब की पूरी टीम 115 रन पर आल आउट हो गई। इसमें अब्दुल ने 20, हातिम ने 29 रन का योगदान दिया।इंडियन क्लब की ओर से अजय, संजय व रॉकी को दो दो विकेट की सफलता मिली। मेन ऑफ द मैच रॉकी भोई रहे। दूसरा मैच आंतरी व टाईटन के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए आंतरी ने 111 रन बनाए। इसमें हिमांशु ने 34 व हर्षित ने 19 रन बनाए। टाईटन की ओर से अजय ने 2, सोहेल मकरानी व परवेज को एक एक विकेट मिला। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टाईटन ने मैच को 8 विकेट से जीत लिया। इसमें अरसान ने 25 व शाहरुख ने 24 रन बनाए। आंतरी की ओर से ध्रुव चौबीसा ने 2 विकेट मिले। मेन ऑफ द मैच अरसान रहे। मैच से पूर्व अतिथि के रूप में सीनियर क्रिकेटर अब्दुल हकीम,जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष शैलेष चौबीसा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र श्रीमाल, विराट भोई आदि मौजूद थे।