चंदौली -जनपद में यहां समाजसेवी ने ठंड को देखते हुए अलाव जलाने के लिए लकड़ियों का किया वितरण

चंदौली जनपद में यहांसमाजसेवी ने ठंड को देखते हुए अलाव जलाने के लिए लकड़ियों का किया वितरण

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/धीना- पूरे जिले भर में शीतलहर व ठंड तथा तेजी से बढ़ रहे गलन के प्रकोप से पूरा आम जनमानस हाल बेहाल हो चुका है और ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव इत्यादि की व्यवस्था कर रहे हैं और किसी प्रकार ठंड से राहत पा रहे हैं। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा समाजसेवी तथा कई जनप्रतिनिधियों द्वारा असहाय व बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए लगातार मदद की जा रही है और कंबल तथा अलाव जलाने के लिए लकड़ियों का वितरण किया जा रहा है उसी क्रम में चंदौली जनपद के धीना बाजार में रविवार को समाजसेवी श्यामधन मिश्रा की ओर से अलाव जलाने के लिए लकड़ी का ग्रामीणों में वितरण किया गया और अलाव जलाने के लिए लकड़ी मिलते ही गरीबों के चेहरे पर खुशी झलक ने लगी वहीं समाजसेवी श्यामधर मिश्रा ने कहा कि बढ़ती ठंड व गलन से आम आदमी त्रस्त है और सबसे ज्यादा दिक्कत छत वहीं लोगों को हो रही है सिर पर छत की व्यवस्था ना होने से उनको अपने परिवार के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि अलाव की व्यवस्था किए जाने से लोगों को कुछ राहत मिलेगा और कहा कि समाज सेवा से बड़ा कोई भी कार्य नहीं है हमेशा लोगों के सुख दुख में भागीदार होने का कार्य करता रहता हूं वर्तमान में ठंड व गलन का प्रकोप ज्यादा है इससे लोगों को राहत मिल सके इसके लिए लगातार गरीबों तथा असहाय व्यक्तियों में कंबल व सूखी लकड़ियों का वितरण किया जा रहा है। वहीं समाजसेवी के द्वारा किए गए इस नेक कार्य से लोगों ने काफी सराहना भी की। इस अवसर पर सूबेदार अग्रहरि, अरविंद तिवारी विनोद अग्रहरि, रामअवतार संजय सोनकर अशोक सोनकर सहित तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे।