अब बिलासपुर संभाग के कर्मचारियों का सेवा पुस्तिका कोष लेखा से हो सकेगा सत्यापन

टेकचंद कारड़ा तखतपुर

छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के पहल पर छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग ने तृतीय समयमान वेतनमान में किया आवश्यक संशोधन अब इससे कोषालय मेंबिलासपुर संभाग के कर्मचारियों का सेवा पुस्तिका का सत्यापन हो सकेगा तथा तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ मिलने लगेगा।
छतीसगढ़ व्याख्याता संघ की मांग के अनुरूप सयुक्त सचिव वित्त ने 25 जनवरी को कोष लेखा को पत्र लिखा है जिससे बिलासपुर संभाग के कर्मचारियों अधिकारियों की तृतीय समयमान वेतनमान का सत्यापन अब हो सकेगा।विदित हो कि ब्याख्याता संघ ने तृतीय समयमान वेतनमान के 8 अगस्त 2018 में आवश्यक संशोधन की मांग जिसमें प्रथम नियुक्ति तिथि के साथ आंशिक सीधी भर्ती शब्द जोड़ा जाए जिससे सभी संवर्ग के कर्मचारियों को तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ मिल सके किया था। कई बार संघ ने वित्त विभाग को पत्र लिखकर समस्या के साथ उसका सुझाव भी दिया था जिस पर राज्य के सभी संयुक्त संचालक कोष लेखा से अभिमत लेकर संचालक ने अंतिम रूप से अपना अभिमत दिया कि प्रथम नियुक्ति तिथि के साथ आंशिक सीधी भर्ती शब्द जोड़ा जाए और इस पर वेतनमान निर्धारण की कार्यवाही की जाए तदनुसार कार्यवाही करते हुए 25 जनवरी को वित्त विभाग के संयुक्त सचिव ने सभी संयुक्त संचालक कोष लेखा को पत्र लिखकर कार्यवाही करने को कहा है। जिससे बिलासपुर संभाग के हजारों कर्मचारियों का सेवा पुस्तिका का सत्यापन नहीं हो पा रहा था अब यह संभव हो सकेगा जिससे एक बड़ी मांग पूरी हो गई है इसके लिए व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा महामंत्री राजीव वर्मा गोवर्धन झा सुरेश अवस्थी टी के वर्मा जितेंद्र शुक्ला सहित अन्य ने आभार व्यक्त किया है