सीमलवाडा व बनकोड़ा ए ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश


:राजभोई चौखला समाज 7वीं रनिंग क्रिकेट प्रतियोगिता

डूंगरपुर। राज चौखला समाज 7 वीं रनिंग क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मैच खेले गए।
आयोजक सुमित भोई ने बताया कि प्रतियोगिता में आज का पहला मैच सीमलवाडा ए व बनकोड़ा ए के बीच खेला गया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमलवाडा ए की पूरी टीम 15 ओवर में मात्र 87 रन पर ढेर हो गई। जिसमें सिद्दू भोई 14, योगेश भोई 13 व जीतू भोई 11 को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़े तक नहीं पहुँच पाया। बनकोड़ा ए के रवि भोई ने 4,महेश भोई व हितेश भोई को दो-दो विकेट की सफलता मिली। बनकोड़ा ए ने 9 ओवर में ही एक विकेट खो कर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए । बनकोड़ा ए के गौरव भोई 27,संजय भोई 24 व रविन्द्र भोई ने 18 रन का योगदान दिया।सीमलवाडा ए के हर्षित भोई को एक विकेट की सफलता मिली। 4 विकेट लेने वाले रवींद्र भोई मेन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मैच आसपुर व सीमलवाडा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सीमलवाडा ने 20 ओवर में 177 रन बनाए। जिसमे अर्पित भोई ने 39, प्रशान्त भोई ने 28 व कीर्ति भोई ने 24 रन का योगदान दिया। आसपुर की ओर से संजय भोई पूंजपुर ने 3,डी एल देवीलाल भोई 2,प्रितेश भोई, संजय भोई व विजय भोई को एक-एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आसपुर की पूरी टीम 93 रन पर आल आउट हो गई। आसपुर की ओर से प्रितेश भोई ने 25, राज कुमार भोई ने 24 रन का योगदान दिया। सीमलवाडा की ओर से राजेश भोई ने 5, सुमीत भोई व सत्तू भोई ने दो-दो विकेट की सफलता मिली। मेन ऑफ द मैच 5 विकेट लेने वाले सीमलवाडा के राजेश भोई रहे।