डूंगरपुर ए ने जीत मैच, केसरियाजी को 7 विकेट से हराया

डूंगरपुर। राज भोई समाज चौखला जिला स्तरीय सातवीं रनिंग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को सिमलवाला के स्थानीय मैदान में आयोजित हुआ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केसरीयाजी की पूरी टीम 108 पर आल आउट हो गई। जिसमें हार्दिक भोई ने 30 रन व केसरिया टीम के कॉप्टेन प्रवीण भोई ने 27 रन का योगदान दिया। डूंगरपुर ए की ओर से सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए रोशन भोई 6, रवि भोई व कपिल भोई को एक एक विकेट की सफलता मिली।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डूंगरपुर ए ने मैच 3 विकेट खो कर 13 ओवर में ही मैच जीत लिया। इसमे साजन भोई ने 38 रन का योगदान दिया। केसरियाजी से मुकेश व प्रवीण को एक-एक विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच रोशन भाई रहे। इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रधान कारी लाल डामोर, राज भोई समाज डूंगरपुर चौखला
जिलाध्यक्ष मुकेश भोई, विशिष्ट अतिथि सीमलवाला सरपंच विजयपाल डोडियार, अनिल गरासिया,गोवर्धन पाटीदार गोविंदरामज,परेश पाटीदार,संतोष भोई,दिनेश भोई,धनपाल भोई मौजूद रहे। संचालन सुरेश भोई व सुमित भोई ने किया। शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे। जिसमे पहला मैच डूंगरपुर सी व सागवाड़ा ए के मध्य व दूसरा मैच डूंगरपुर बी व चितरी में मध्य खेला जाएगा।