जिला रसद अधिकारी ने अपंजीकृत बायोडीजल पम्प सतखंडा ओर अरनिया पन्थ में कि कार्यवाही


जिले में चल रहे अवैध बायोडीजल राजस्व को नुकसान पहुचा रहे है वही जिला रसद अधिकारी द्वारा जिले में कड़ी कार्यवाही करते हुए इनको लगातार सील किया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि आज 23 दिसम्बर बुधवार को राधे रानी होटल सतखंडा, के पास स्थित अवैध बायोडीजल आउटलेट, संचालनकर्ता प्रकाश खटीक का निरीक्षण किया गया।
मौके पर दो सप्लाई डिस्पेंसिंग यूनिट पाई गई, एक पाईप नोजल सहित जबकि एक पाइप बिना नोजल के पाया गया, दोनों को सील किया गया।
दूसरी कार्यवाही में अरनिया पन्थ में स्थित श्री देव दरबार होटल के पास स्थित मालिक राजू कुमावत के अवैध बायोडीजल आउटलेट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर बायोडीजल आउटलेट बंद पाया गया व दो नोजल लगे पाए गए, दोनों नोजल्स को सील किया गया।
कार्यवाही में जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा, मंजीत सिंह प्रवर्तन अधिकारी ,हितेश जोशी प्रवर्तन अधिकारी ओर ज्योति खटिक प्रवर्तन निरीक्षक शामिल रहे।