चकिया- में उपजिलाधिकारी व सीओ त्रिपाठी ने संभाला मोर्चा, प्रदर्शन करने पर लगाया रोक दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

चकिया- में उपजिलाधिकारी व सीओ त्रिपाठी ने संभाला मोर्चा, प्रदर्शन करने पर लगाया रोक दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- आज तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा 8 मार्च भारत बंद किसान आंदोलन का समर्थन किया गया है तो वही चंदौली के चकिया में भी शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन कमर कस के मुस्तैद है वही नगर के मुख्य मुख्य जगहों पर बैरिकेडिंग किया गया है प्रशासन द्वारा किसी भी राजनीतिक पार्टियों के नेता विरोध प्रदर्शन ना कर सके

वही अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को भी पुलिस द्वारा नजरबंद किया गया है घर पर ही पुलिस की तैनाती कर दी गई है किसी भी तरह के शांति भंग की आशंका नजर नहीं आ रही है अब देखना यह है कि प्रशासन भारी पड़ती है या नेता क्या भारत बंद आंदोलन किसानों के समर्थन में सफल हो पाता है या नहीं

इस दौरान नगर स्थित गांधी पार्क मैं सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्थानीय प्रशासन हिरासत में ले लिया है उनके प्रदर्शन पर रोक लगाने की प्रशासन द्वारा बात कही जा रही है वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं है।

इस दौरान एसडीएम अजय मिश्रा, तहसीलदार फूलचंद यादव, सीओ प्रीति त्रिपाठी ,कोतवाल रहमतुल्लाह खां, समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, मुस्ताक अहमद खान रामप्रीत एडवोकेट डॉक्टर रामबरन निषाद दशरथ सोनकर इत्यादि सपा कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।